राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

किरोड़ी मीणा के फोन टैपिंग पर बवाल! सरकार बोली - नहीं हुई टैपिंग...कांग्रेस पूछा - फिर कार्रवाई कब करेंगे?

राजस्थान विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
03:50 PM Feb 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। (Rajasthan Budget Session) कांग्रेस ने इसे भाजपा की आंतरिक फूट और सत्ता संघर्ष से जोड़ते हुए सरकार को घेरा। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सदन में बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि "अगर किरोड़ी लाल मीणा झूठ बोल रहे हैं, तो भाजपा उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?"

भाजपा पर निशाना, कांग्रेस ने साधा मोर्चा

टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "भाजपा को खुद नहीं पता कि उनके मंत्री सच बोल रहे हैं या झूठ। अगर किरोड़ी मीणा गलत बोल रहे हैं, तो पार्टी उनके खिलाफ सख्त एक्शन क्यों नहीं ले रही?" उन्होंने यह भी कहा कि "पहले किरोड़ी मीणा ने खुद को सीएम के शक के घेरे में बताया, फिर फोन टैपिंग का आरोप लगाया और अब भाजपा खुद इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है।"

राजनीतिक उठापटक, इस्तीफे पर भी सवाल

विपक्ष ने सवाल उठाया कि किरोड़ी मीणा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन दिलावर को नोटिस का जवाब भेज दिया है, लेकिन भाजपा इसे सार्वजनिक करने से बच रही है। कांग्रेस ने यह भी पूछा कि "अगर किरोड़ी ने इस्तीफा दे दिया है, तो सरकार उसे स्वीकार क्यों नहीं कर रही?"

सदन में हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट

भाजपा सरकार इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देने में नाकाम रही, जिससे विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और फिर वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस ने भाजपा को "अंदरूनी कलह से घिरी सरकार" करार दिया और कहा कि "अगर भाजपा अपने ही मंत्री पर भरोसा नहीं कर पा रही, तो जनता का विश्वास कैसे जीतेगी?"

यह भी पढ़ें: वैराग्य या रणनीति? किरोड़ी लाल मीणा की तस्वीर से राजस्थान की राजनीति में उथल-पुथल!

यह भी पढ़ें: कोटा बना छात्रों की उम्मीदों का कब्रिस्तान? मंत्री बोले… ‘अनुशासन रखो, सफलता मिलेगी!’

Tags :
bhajanlal governmentCongress Leader Tikaram Juliedr kirodi lal meenaKirodi Lal Meena ControversyKirodilal Meena Phone Tapping ControversyRajasthan Budget Session 2025rajasthan budget session liveRajasthan Phone Tapping ControversyRajasthan Politicsकांग्रेस बनाम भाजपाकिरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंगटीकाराम जूली नेता प्रतिपक्षडॉ. किरोड़ी लाल मीणाफोन टैपिंग विवादभजनलाल सरकारभजनलाल सरकार का बजटराजस्थान फोन टैपिंग विवादराजस्थान बजट सत्रराजस्थान बजट सत्र 2025राजस्थान राजनीति
Next Article