राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: हमारे शिक्षा मंत्री अति विद्वान...सदन में बोले पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, दिलावर ने दिया क्या जवाब?

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के बीच जोरदार बहस हुई।
05:42 PM Feb 05, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज पक्ष- विपक्ष के दो नेताओं के बीच तीखी बहस सुनने को मिली। (Rajasthan Budget Session) सदन में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच यह बहस हुई। जिसमें पहले कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने प्रदेश में स्कूल बंद करने का मामला उठाते हुए दिलावर को अति विद्वान कह दिया। तो इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी धारीवाल को इसका जवाब दिया।

'शिक्षा मंत्री अति विद्वान, स्कूल बंद किए'

राजस्थान में 31 जनवरी से विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के दौरान आज फिर सदन में पक्ष और विपक्ष के नेता भिड़ गए। सदन में पूर्व UDH मंत्री शांति धारीवाल और मौजूदा सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच स्कूलों को बंद करने के मामले में जमकर बहस हुई। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री अति विद्वान हैं। उन्होंने राजस्थान में 450 स्कूल बंद कर दिए। कमजोर बच्चों को 1200 रुपए देने की योजना भी कागजों में चल रही है।

'एक भी स्कूल बंद नहीं, बयान सुधारें'

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता शांति धारीवाल के इस बयान पर सदन में काफी हंगामा हुआ। इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व मंत्री धारीवाल की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने एक भी स्कूल बंद नहीं किया है, बल्कि बच्चों को दूसरे स्कूल में मर्ज किया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खड़े होकर धारीवाल के बयान को असत्य बताते हुए उनसे कहा कि आप बयान में सुधार करें। इस बात पर सदन में काफी देर हंगामा हुआ।

जिलों को लेकर भी सदन में हंगामा !

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में जिले रद्द करने को लेकर भी हंगामा हुआ। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी। इसके बाद विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने जिलों को खत्म करने को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर दो विधायकों को बोलने की अनुमति दी। तब हंगामा शांत हुआ, अब गुरुवार को दोनों विधायक अपनी बात रखेंगे और फिर मंत्री इसका जवाब देंगे। सदन में विधायक गोपाल शर्मा की ओर से ड्रग्स का मुद्दा उठाया गया।

(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: नायब तहसीलदार बनाने को ही तो कह रहे हैं...! संसद में क्या बोले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल?

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री रामलाल जाट की बढ़ी मुश्किलें! 5 करोड़ फ्रॉड मामले में होगी CBI जांच

Tags :
education minister Madan DilawarEx Minister Shanti DhariwalRajasthan Assembly Budget Sessionrajasthan budget sessionRajasthan NewsRajasthan vidhansabhaपूर्व मंत्री शांति धारीवालराजस्थान न्यूज़राजस्थान विधानसभा बजट सत्रशिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Next Article