• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: आ रहा है राजस्थान का बजट...CM भजनलाल ने की अहम चर्चा, किस-किसने दिए सुझाव?

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु होगा। इससे पहले CM भजनलाल बजट को लेकर सुझावों पर चर्चा कर रहे हैं।
featured-img

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु होने वाला है। इसे देखते हुए भजन लाल सरकार तैयारी में जुट गई है। (Rajasthan Budget Session) इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल शुक्रवार को बजट पूर्व संवाद किया। जिसमें उन्होंने बजट को लेकर विधायकों के साथ विधानसभा चुनाव हारे भाजपा नेताओं से भी चर्चा की। जिससे आगामी बजट में प्रदेश के विकास के लिए बजट प्रावधान किए जा सकें।

31 जनवरी से शुरु होगा बजट सत्र

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु होने वाला है। फरवरी में बजट प्रस्तावित है, ऐसे में राजस्ठान में बजट को लेकर भजनलाल सरकार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से सुझाव ले रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल शुक्रवार को भी बजट को लेकर संवाद किया। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में बजट 2025-26 को लेकर चर्चा की गई। जिसमें बजट विधायक सहित अन्य नेताओं से बजट को लेकर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने बजट पर किया संवाद

मुख्यमंत्री निवास पर बजट पर संवाद कार्यक्रम में शाहपुरा से विधानसभा प्रत्याशी रहे उपेन यादव भी पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उपेन यादव ने कहा कि उन्होंने खासतौर पर शाहपुरा को ERCP के तहत जोड़ने का सुझाव रखा। इसके अलावा शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विकास और युवाओं को लेकर भी कुछ अहम मांगों के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जानकारी दी। उन्होंने बजट संवाद में बुलाने पर मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।

जनजाति क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

मुख्यमंत्री ने कुछ अन्य समूहों से भी आगामी बजट को लेकर चर्चा की। जनजाति समाज के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जनजाति क्षेत्र विकास विभाग के प्रतिनिधियों, इससे जुड़ी संस्थाओं और एक्सपर्ट से भी CM ने बजट को लेकर संवाद किया। इस दौरान समूह के सदस्यों ने जनजाति क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर सुझाव दिए। जनजाति क्षेत्र की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण को लेकर भी सुझाव दिए गए, जिससे आगामी बजट में जनजाति क्षेत्र के विकास की प्लानिंग की जा सके।

यह भी पढ़ें: “14 करोड़ सरपंच को दिए...आपके घर का पैसा है क्या..?” कलेक्टर के सामने राहुल कस्वां ने BDO की लगाई क्लास

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 40 नंबर लाने पर स्टूडेंट पास, मास्टरजी फेल ! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया क्या नया फार्मूला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो