राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Budget: राजस्थान का बजट कुछ देर में...किसान, युवाओं के लिए हो सकते हैं क्या खास ऐलान?

राजस्थान का बजट 2025 कुछ देर में आने वाला है, सुबह 11 बजे वित्त मंत्री दीया कुमारी सदन में बजट पेश करेंगी।
10:25 AM Feb 19, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान का बजट अब से कुछ देर में आने वाला है,वित्त दीया कुमारी सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। (Rajasthan Budget 2025) बजट से राजस्थान के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं, तो इस बार बजट में राजस्थान के भविष्य का खाका भी देखने को मिल सकता है। नए जिलों को फंड दिए जाने के साथ निकाय-पंचायतीराज चुनाव को देखते हुए कुछ विकास की घोषणाएं भी हो सकती हैं।

कुछ देर में पेश होगा राज्य का बजट

राजस्थान की भजनलाल सरकार का बजट अब से कुछ देर में पेश होने वाला है। वित्त मंत्री दीया कुमारी सुबह 11 बजे विधानसभा सदन में बजट पेश करेंगी। इस बार बजट में ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ी घोषणाओं के आसार माने जा रहे हैं। इसके अलावा युवा, महिला और रोजगार को लेकर भी अहम घोषणाएं हो सकती हैं। हालांकि इस बार भी लोक लुभावन की जगह अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले कामों पर ज्यादा फोकस रहने की संभावना जताई जा रही है।

नए जिलों के लिए मिलेगा फंड

राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आज पेश किए जाने वाले बजट में नए जिलों को भी पैसा मिलने वाला है। फंड मिलने से इन जिलों में इन्फ्रास्टक्चर विकास सहित अन्य काम हो सकेंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर भी सरकार नया ऐलान कर सकती है।

विरासत केंद्र, भूमि थाना की घोषणा संभव

शेखावाटी, बृज, मेवाड़- मारवाड़ जैसी क्षेत्रीय विरासतों के लिए विरासत केंद्र की घोषणा हो सकती है, जिनमें इन क्षेत्रों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। युवाओं को रोजगार मुहैया कराने वाले रोजगार मेलों का आयोजन भी जिले की जगह ब्लॉक लेवल पर करने की घोषणा बजट में संभव है। हर जिले में भूमि थाना खोलने का ऐलान हो सकता है। हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क की घोषणा हो सकती है।

किसानों को दिन में बिजली संभव

बजट में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली देने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा बिना ब्याज फसली ऋण की योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान भी किया जा सकता है। समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली कुछ फसलों पर बोनस बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश में परीक्षाओं के निष्पक्ष आयोजन के लिए स्टेट टेस्टिंग एजेंसी का गठन संभव है, इसकी भी घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ACB की छापेमारी में जोधपुर के PWD इंजीनियर के पास मिली 50 लाख की संपत्ति! क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें:राजस्‍थान बीजेपी में महाभारत, कौन बनेगा प्रदेश अध्‍यक्ष? ज‍िलाध्‍यक्ष करेंगे सियासी भविष्य का फैसला!

Tags :
bhajanlal governmentCM Bhajanlal SharmaDiya Kumari Finance Minister RajasthanFinance Minister Diya KumariRajasthan Budget 2025Rajasthan budget 2025 latest newsRajasthan Budget 2025-26Rajasthan Newsराजस्थान न्यूज़राजस्थान बजट 2025राजस्थान विधानसभा बजट सत्रवित्त मंत्री दीया कुमारीसीएम भजनलाल शर्मा
Next Article