Rajasthan Budget: सरकारी- प्राइवेट जॉब, स्टार्ट अप को फंड...बजट में युवाओं को क्या मिला?
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान का बजट युवाओं के लिए भी खुशियों की सौगात लेकर आया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से आज राजस्थान विधानसभा में बजट 2025 पेश किया गया। (Rajasthan Budget 2025) जिसमें युवाओं के लिए नौकरी सहित स्टार्ट अप को बढ़ावा देने जैसे कई प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सवा लाख सरकारी नौकरियों के साथ निजी क्षेत्र में भी डेढ़ लाख जॉब आने के संकेत दिए हैं।
सरकारी-निजी क्षेत्र में भर्तियां
राजस्थान के बजट में युवाओं को नौकरी की सौगात मिली है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सवा लाख सरकारी भर्तियों का ऐलान किया है। इनमें पुलिस विभाग में 3500 पदों के साथ पेयजल विभाग में 1050, 100 वेटरनरी डॉक्टर, 1 हजार वेटरनरी इंस्पेक्टर की भर्ती भी शामिल हैं। सरकारी भर्तियों के अलावा निजी क्षेत्र में भी रोजगार के मौके मिलेंगे। वित्त मंत्री दीया कुमारी के मुताबिक निजी क्षेत्र में भी करीब डेढ़ लाख जॉब्स आएंगी।
नई रोजगार नीति
वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से राजस्थान में नई रोजगार नीति की भी घोषणा की गई। राजस्थान में अब रोजगार नीति बनेगी, जिसमें युवाओं के भविष्य के लिए प्रावधान शामिल किए जाएंगे। युवाओं के कौशल विकास पर भी बजट में फोकस किया गया है, बजट घोषणा के मुताबिक 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
स्टार्ट अप को प्रोत्साहन देगी सरकार
राजस्थान सरकार की ओर से बजट में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने की घोषणा भी की गई है, इसके मुताबिक स्टार्ट अप करने वाले युवाओं को फंड उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान में अभी 5 हजार से ज्यादा स्टार्ट अप एक्टिव हैं, इनसे 35 हजार युवा जुड़े हुए हैं, अगले एक साल में 1500 स्टार्ट अप और बनने की संभावना है। राज्य सरकार की ओर से 750 से ज्यादा स्टार्ट अप को फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
मुंबई-बेंगलुरु में बनेंगी हेल्प डेस्क
बजट में स्टार्टअप को नेटवर्किंग उपलब्ध कराने के लिए भी खास घोषणा की गई है। इसके मुताबिक हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे। युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग सेंटर बनाए जाएंगे। रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी। राजस्थान में रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बजट में आपकी सेहत के लिए बड़ा ऐलान...मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना में क्या है नया प्रावधान ?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: आ गया बजट...वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पानी, बिजली, सड़क के लिए किए क्या