Rajasthan Budget 2025: राजस्थान को बजट में कई खास सौगात और ऐलान, दिया कुमारी ने बता दिया कैसा होगा बजट!
Rajasthan Budget 2025: 19 फरवरी को भजनलाल सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है, और इसे लेकर सियासत में हलचल मच गई है। जहां एक ओर हर कोई इस बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इस बजट को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। (Rajasthan Budget 2025)उन्होंने दावा किया कि यह बजट राजस्थान की जनता के लिए ऐतिहासिक होगा, और सरकार ने 7-8 महीने में 70 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा कर दिखाया है। अब सवाल ये है कि क्या यह बजट सचमुच राज्य के लिए किसी नई दिशा का संकेत होगा?
बांसवाड़ा सांसद का सियासी हमला
राजस्थान के बजट से पहले राज्य की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने बजट को लेकर सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि आदिवासी क्षेत्रों को बजट में अनदेखा किया गया, तो उनकी पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार ने एक साल में ही प्रदेश का बंटाधार कर दिया है और आदिवासी क्षेत्रों को विकास से वंचित कर दिया है। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि अगर सरकार ने इस बजट में आदिवासी क्षेत्र के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए, तो इसके खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा होगा।
विपक्ष की नकारात्मक प्रतिक्रिया
दीया कुमारी ने इस दौरान यह भी दावा किया कि सरकार सड़कें, स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा जैसी प्राथमिक सुविधाओं पर भी तेजी से काम कर रही है। लेकिन विपक्षी नेता इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि सरकार की योजनाओं का कितना असर जमीनी स्तर पर हुआ है। राजस्थान की राजनीति में अब यह बड़ा मुद्दा बन चुका है कि क्या वाकई सरकार अपने विकास कार्यों में सफल हो पाई है या फिर यह महज चुनावी घोषणाओं का हिस्सा है। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह केवल योजनाओं का ऐलान करती है, लेकिन इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में अक्सर असफल रहती है।
यह भी पढ़ें: Udaipur: उदयपुर में मंत्री के बेटे की कार का एक्सीडेंट...शीशा तोड़कर बाहर निकालना पड़ा, कैसे हुआ हादसा ?
यह भी पढ़ें: Kota: क्लास रुम में अचानक बेहोश क्यों हुए 9 बच्चे ? गैस रिसाव पर क्या बोला फैक्ट्री प्रबंधन?
.