राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Budget 2025: 2 लाख घरों को पानी, 150 यूनिट मुफ्त बिजली, बजट की 10 बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश किया। जिसमें मुफ्त बिजली, इलाज के साथ कई घोषणाएं शामिल हैं।
02:04 PM Feb 19, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। (Rajasthan Budget 2025) जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की घोषणाएं की गईं। वहीं आम जन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, रोजगार सहित अन्य सेक्टर्स में कई बड़े ऐलान किए गए हैं, जिससे जनता को आगामी कुछ दिनों से राहत महसूस होगी।

राजस्थान के विकास के लिए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में कई खास प्रावधान किए हैं। इसके अलावा सड़कों के विकास, पेयजल समस्या समाधान, मुफ्त बिजली सहित अन्य घोषणाएं की गई हैं, वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से की गई प्रमुख 10 बजट घोषणाएं...

2 लाख घरों को पानी- वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश के 2 लाख घरों में पानी के नए कनेक्शन किये जाएंगे, जिसके लिए 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पेयजल व्यवस्था के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा कैडर बनाया जाएगा, जिसके तहत 1050 नए पद सृजित किए जाएंगे। एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप भी लगाए जाएंगे। जिससे जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार आएगा।

150 यूनिट बिजली मुफ्त- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया। इससे पहले तक 100 यूनिट बिजली ही फ्री मिलती थी, अब इसे 50 यूनिट बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त ब‍िजली योजना के सहयोग से मुख्‍यमंत्री न‍ि:शुल्‍क ब‍िजली लाभांवित योजना में 100 यून‍िट की जगह 150 यून‍िट फ्री ब‍िजली मिलेगी। कम आय वाले परिवारों में घरों की छत पर सोलर प्लांट लगाएंगे।

9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे- राजस्थान में 2750 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे। इस पर करीब 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। बीओटी मॉडल पर इन एक्सप्रेस वे को डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सड़क और पुलों का विकास होगा। 21 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए बजट प्रावधान किया गया है।

दूसरे राज्य में भी मुफ्त इलाज- मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के तहत अब राजस्थान के लोग दूसरे राज्य में भी फ्री इलाज करवा सकेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना का दायरा बढ़ाया गया है। योजना में निशुल्क इलाज के लिए 3 हजार 500 करोड़ का मां कोष गठित करने का ऐलान किया गया है। जिससे आगामी वित्त वर्ष से मरीज दूसरे राज्यों में भी इलाज की सुविधा ले सकेंगे।

युवाओं के लिए नए रोज़गार- वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 1 साल में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रोज़गार मेलों के आयोजन की बात कही है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अब कैम्पस इंटरव्यू लिए जाएंगे। स्थानीय युवाओं को रोज़गार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले साल 1 लाख 50 हजार रोज़गार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है।

लखपति दीदी- वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी श्रेणी में लाने की घोषणा की। इसके तहत उन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर 1 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा, पहले यह 2.5 प्रतिशत था. इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों पर अंतिम 5 महीनों के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी, जिससे 2 लाख 35 हजार महिलाओं को लाभ मिलेगा।

राम जल सेतु लिंक परियोजना- वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना में 9,400 करोड़ रुपए की लागत से कार्य शुरू हो चुके हैं, जबकि 12,400 करोड़ रुपए के टेंडर जारी हो चुके हैं। अब तक 12,807 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। इसके अलावा  9,300 करोड़ रुपए की लागत से और कार्य करवाए जाएंगे। वहीं जल संरक्षण के लिए 50 हजार नए तालाब बनाए जाएंगे।

अग्निवीरों के लिए आरक्षण- वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा सदन में बजट भाषण के दौरान कहा कि बजट में अग्निवीरों को पुलिस, जेल विभाग और वन विभाग में आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही फायर सर्विसेज में आरक्षण देने की बात कही गई।

पेंशन में बढ़ोतरी- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कमजोर आय वर्ग के बुजुर्ग और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रति माह की जाएगी। एक लाख दिव्यांगों को 150 करोड़ रुपए की लागत से आर्टिफिशियल लिंब और अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। दादूदयाल घुमंतू सशक्तीकरण योजना शुरू की जाएगी, जिस पर 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। घुमंतू परिवारों को 25 हजार आवासीय पट्टे दिए जाएंगे।

30 लाख किसानों को लोन- बजट में वित्त मंत्री ने तीस लाख किसानों को 25,000 करोड़ रुपए कृषि ऋण की घोषणा की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में किसानों की संख्या को दोगुना करने का ऐलान किया गया। वहीं पशु आहार सेंटर के विस्तार के लिए 540 करोड़ रुपए की घोषणा की गई। 100 पशु चिकित्सक और 1 हज़ार पशु निरीक्षक पदों की घोषणा भी की गई।(Rajasthan Budget 2025 )

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बजट में आपकी सेहत के लिए बड़ा ऐलान...मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना में क्या है नया प्रावधान ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आ गया बजट...वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पानी, बिजली, सड़क के लिए किए क्या ऐलान ?

Tags :
bhajanlal budget 2025bhajanlal government budget 2025budget session january 2025diya kumari on budget 2025Rajasthan BudgetRajasthan Budget 2025rajasthan budget 2025 highlightsrajasthan budget 2025 liverajasthan budget discussionrajasthan budget liverajasthan budget newsrajasthan budget sessionRajasthan Budget Session 2025rajasthan budget session live
Next Article