राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Budget 2024: खाटू श्यामजी में 100 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य कॉरिडोर, जनता को मिलीं और भी कई सौगातें

Rajasthan Budget 2024: जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। दिया कुमारी द्वारा इस पहले बजट में जनता को कई तरह की सौगातें दी गईं। वित्त मंत्री...
06:26 PM Jul 10, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Rajasthan Budget 2024: जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। दिया कुमारी द्वारा इस पहले बजट में जनता को कई तरह की सौगातें दी गईं। वित्त मंत्री के मुताबिक राजस्थान की बीजेपी सरकार खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करवाएगी। इस कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

इस कॉरिडोर के बनने से भक्तों को एक नया नजारा देखने को मिलेगा। भारत में खाटू श्याम मंदिर आस्था के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। खाटू जी के दर्शन करने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी भक्त आते हैं। अब यहां भी काशी विश्वनाथ के जैसे शानदार दृश्य भक्तों को मिलेगा। इसके अलावा मंदिर परिसर के पास दुकानें लगने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

एक्सप्रेसवे और पेयजल परियोजनाएं

दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी इसकी कुल लंबाई 2,,750 किमी होगी। उन्होंने इसके लिए डीपीआर तैयार करने के लिए बजट में 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके अलावा जल आपूर्ति परियोजनाओं के लिए 20,370 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। इसमें 5,846 गांवों को फायदा होगा। पेयजल आपूर्ति बढ़ाने के लिए विभिन्न छोटी परियोजनाओं के लिए 187 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

10 लाख लोगों को रोजगार

वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पांच साल में 10 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करेगी। युवाओं के लिए अटल उद्दमी योजना को लाया जाएगा। वहीं, चार लाख को स्टार्टअप में सहयोग दिया जाएगा। टेक्निकल पॉलिसी और 20 करोड़ की पॉलिसी की बात भी वित्त मंत्री ने कही है।

बजट की बड़ी घोषणाएं
अन्य घोषणाएं

इसके अलावा उन्होंने राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स पॉलिसी 2024 के तहत 25 लाख रुपए की खेल जीवन बीमा योजना का ऐलान किया गया। बजट में दस जिलों में 25 बेड वाले नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब बनाया जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी का बड़ा ऐलान- राजस्थान में सस्ता होगा CNG-PNG

Tags :
Budget NewsFinance Minister Diya KumariKhatu Shyam CorridorKhatu Shyam Corridor BudgetKhatu Shyam TempleLatest Newsrajasthan budget 2024Rajasthan NewsRajasthan State Sports Policy 2024Rajasthan Trending NewsViral Postखाटू श्याम मंदिर
Next Article