• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोटपूतली: 10 दिन बाद बोरवेल से बाहर आने वाली है चेतना!, रेस्क्यू टीम ने दिया बड़ा अपडेट

Rajasthan Borewell News: (हिमांशु सेन): राजस्थान के कोटपुतली में एक बच्ची पिछले 10 दिन से बोरवेल में फंसी हुई है। बच्ची को बोरवेल (Rajasthan Borewell News) से बाहर निकालने के लिए तमाम बड़े अधिकारी सहित SDRF और NDRF की टीमें...
featured-img

Rajasthan Borewell News: (हिमांशु सेन): राजस्थान के कोटपुतली में एक बच्ची पिछले 10 दिन से बोरवेल में फंसी हुई है। बच्ची को बोरवेल (Rajasthan Borewell News) से बाहर निकालने के लिए तमाम बड़े अधिकारी सहित SDRF और NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई थी। बोरवेल में गिरी चेतना को बचाने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का 9वां दिन भी बेनतीजा रहा। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि रेस्क्यू टीम बच्ची के करीब पहुंच चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही देर में बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा।

लगातार ऑक्सीजन मुहैया कराई गई:

बता दें बच्ची ने पिछले 10 दिन से ना कुछ खाया और ना कुछ पीया.. बस प्रशासन और बचाव टीम की तरफ से बच्ची को लगातार ऑक्सीजन मुहैया कराई गई। अभी भी परिवारजनों और ग्रामीणों को किसी चमत्कार की उम्मीद है। माता-पिता समेत पूरा गांव चेतना की सलामती के लिए लगातार दुआ कर रहा है। हालांकि बच्ची को बाहर निकालने में 10 दिन का समय लगने से ग्रामीणों में काफी रोष बना हुआ है।

खेत में खेलते समय हुआ था हादसा:

बता दें यह घटना राजस्थान के कोटपूतली के बडियाली ढाणी में हुई है। 23 दिसंबर की दोपहर को अपने पिता के खेत में खेलते समय वह 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई और 150 फीट की गहराई पर फंस गई। करीब 10 मिनट बाद परिजनों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गई है। परिजनों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। उसके बाद से अब 10 दिन बीत गए, अभी भी परिवारजनों को अपनी बच्ची का इंतज़ार है।

पाइलिंग मशीन से खुदाई की गई:

बता दें बच्ची को बचाने के लिए बचाव टीम रेस्क्यू में लगातार जुटी रही। घना कोहरा और बारिश के बीच भी टीम लगातार देशी और आधुनिक तरीके से बच्ची को बाहर निकालने में जुटी रही। लेकिन इसके बावजूद 10 दिनों के बाद तक टीम को सफलता नहीं मिली। प्रशासन ने हरियाणा के गुरुग्राम से पाइलिंग मशीन मंगवाई। उसके बाद पैरलल खड्डा खोदने का काम शुरू हुआ। अब बताया जा रहा है कि बचाव टीम सुरंग बनाकर बच्ची के करीब पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें: चेतना के रेस्क्यू में अब ऑक्सीजन की बाधा, टनल की दिशा पर भी संशय ! 9 दिन से जारी जिंदगी की जंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो