Jodhpur: राजस्थान में फिर हैरान करने वाली घटना... जोधपुर में पानी की जगह आग उगलने लगा बोरवेल !
Rajasthan Borewell Fire: राजस्थान में साल 2024 के आखिरी दिनों में हैरान करने वाली घटनाएं हो रही हैं। (Rajasthan Borewell Fire) पहले रेगिस्तान में जलधारा फूटी, जिसके कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया। तो अब जोधपुर का बोरवेल पानी की जगह आग उगल रहा है। जिसे देखकर आसपास के लोग हैरान हैं।
बोरवेल से पानी की जगह निकली आग
राजस्थान में इन दिनों बोरवेल लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बने हुए हैं। ताजा मामला जोधपुर के बोरवेल का है, जो पानी नहीं बल्कि आग उगल रहा है। यह बोरवेल जोधपुर की बावडी तहसील की तालों का बेरा में है, जिसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि बोरवेल से अचानक गैस का रिसाव होने लगा, इस बीच कुछ लोगों ने वहां माचिस की तिली जलाकर देखी तो गैस ने आग पकड़ ली। इसके बाद बोरवेल से लगातार रिसाव के साथ आग निकल रही है।
15 साल से बंद बोरवेल उगल रहा गैस
खेत मालिक का कहना है कि बोरवेल करीब 15 साल पुराना है, जो बंद था। कुछ दिन पहले इसे फिर से इस्तेमाल के लिए खोला गया और अंदर कैमरा डालकर देखा तो उसमें गैस निकलती दिखी। इसके बाद गैस बाहर भी निकलने लगी और जब माचिस की तीली जलाई तो गैस ने आग पकड़ ली। जब यह बात ग्रामीणों को पता लगी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि एहतियात के तौर पर फिलहाल इस बोरवेल को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'डीग बचा तो सांचौर भी बचेगा' जिले का दर्जा छीनने पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का तल्ख बयान
यह भी पढ़ें: Kota: नए साल में ट्रेनों के समय में होगा बड़ा बदलाव! जानिए क्या है वो बदलाव, जल्दी चेक करें!