• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Board 12th Result 2024 आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी , साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्‌र्स में 96.88% छात्र पास

Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आरबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। RBSE  की ओर से जारी रिजल्ट में 12वीं साइंस 97.73 फीसदी छात्र पास हैं। वहीं, कॉमर्स में...
featured-img

Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आरबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। RBSE  की ओर से जारी रिजल्ट में 12वीं साइंस 97.73 फीसदी छात्र पास हैं। वहीं, कॉमर्स में 98.95 फीसदी और आट्‌र्स में 96.88 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। इस बार 12वीं में तीनों विषयों को मिलाकर साढ़े 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।

बेटियों ने मारी बाजी

खास बात है कि तीनों संकाय में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार का ओवर ऑल रिजल्ट भी ज्यादा रहा है। तीनों संकायों के परिणामों में बेटियां आगे रहीं हैं। साइंस में  लड़कियों का रिजल्ट 98.90 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का रिजल्ट 97.08 फीसदी रहा। इसी तरह कॉमर्स में  छात्राओं का रिजल्ट 99.51 प्रतिशत रहा। छात्रों का रिजल्ट  98.66 प्रतिशत और आट्‌र्स में लड़कियों का परिणाम 96.24 प्रतिशत रहा। छात्रों का रिजल्ट 91.55 प्रतिशत रहा है।

जयपुर के छात्रों का परिणाम बेहतर

राज्य में सबसे बेहतर प्रदर्शन जयपुर के छात्रों रहा है । जयपुर में इस साल 12वीं साइंस में 97.73%, कॉमर्स में 98.95% और आट्‌र्स में 96.88% छात्र फास हुए हैं। पिछले साल साइंस का रिजल्ट 95.62% और कॉमर्स का 97.05% और आट्‌र्स का रिजल्ट 92.15% रहा था।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें परिणाम

आरबीएसई ने बताया है कि छात्र परीक्षा परिणामों को ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeuboard.rajasthan.gov.in है। बोर्ड के सचिव  कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने रिजल्ट जारी किया है।

पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट काफी अच्छा

इस बार साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ आए हैं। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था। आरबीएसई के इतिहास में यह दूसरी बार है जब तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ आए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी हुआ। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। साइंस में 97.73 प्रतिशत कॉमर्स में 98.95 प्रतिशत और आर्ट्स में दशमलव 96.88% स्टूडेंट पास हुए हैं।

बांसवाड़ा में भी साइंस स्ट्रीम का दबदबा

बांसवाड़ा जिले में तीनों संकाय में 23 हजार 352 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिले में इस बार सबसे ज्यादा परिणाम 98.30 प्रतिशत साइंस स्ट्रीम का ही रहा। इस संकाय में 7 हजार 169 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें से 7047 पास हुए हैं। पिछले साल 12वीं साइंस का रिजल्ट 95 फीसदी रहा था।

इस बार इसमें 3.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आर्ट से 15260 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, इनमें 96.08 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे हैं। इसमें भी छात्राओं का प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह कॉमर्स का रिजल्ट 95.97 फीसदी रहा है। इस विषय में 149 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिसमें 143 सफल हुए। पिछले साल कॉमर्स का रिजल्ट 90.09 प्रतिशत रहा था। इस साल परीक्षा प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।

12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

1- राजस्थान बोर्ड 2024 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।

2- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाकर 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

3- यहां से आपको एक नए टैब पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां पर परीक्षार्थी को रोल नंबर, रोल कोड, डीओबी जैसी जानकारी भरनी पड़ेगी।

4- सारी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। आरबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा। उसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल लें।

वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेशिका का भी आया रिजल्ट

गौरतलब है कि राजस्थान में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू हुई थी और 4 अप्रैल तक चली थी। इसके साथ ही बताते चलें कि इस बार परीक्षा में सीनियर सेकेंडरी के 8 लाख 66 हजार 270 छात्र शामिल हुए थे । इसके अलावा  वरिष्ठ उपाध्याय के 3671 और प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी । पिछले साल बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था।

यह भी पढ़े: भरतपुर राजपरिवार की लड़ाई पहुंची कोर्ट, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर लगाए ये आरोप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो