राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Board 12th Result 2024: टोंक में कला वर्ग में पास हुए 96.54 प्रतिशत विद्यार्थी, वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम रहा 98.89 प्रतिशत

Rajasthan Board 12th Result 2024 टोंक। 12वीं बोर्ड ने साइंस, आट्‌र्स और कॉमर्स का एक साथ परिणाम जारी किया है। टोंक का कला वर्ग का 96.54 प्रतिशत रहा है जो गत वर्ष के परीक्षा परिणाम से 5 प्रतिशत अधिक रहा है।...
11:03 PM May 20, 2024 IST | Sandeep Kumar Dubey

Rajasthan Board 12th Result 2024 टोंक। 12वीं बोर्ड ने साइंस, आट्‌र्स और कॉमर्स का एक साथ परिणाम जारी किया है। टोंक का कला वर्ग का 96.54 प्रतिशत रहा है जो गत वर्ष के परीक्षा परिणाम से 5 प्रतिशत अधिक रहा है। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। उनका परीक्षा परिणाम छात्रों से अधिक रहा है।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक(शैक्षिक प्रकोष्ठ) चौथमल चौधरी ने बताया कि कला वर्ग में जिले में कुल 12024 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 7221 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 3895 द्वितीय श्रेणी से तथा 316 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। छात्रों का परीक्षा परिणाम 94.31 प्रतिशत व छात्राओं का परीक्षा परिणाम 98.52 प्रतिशत रहा है। गत वर्ष कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 91. 94 प्रतिशत रहा था । जिले का राज्य में 21वां स्थान था। इस वर्ष 50 जिलों की गणना के अनुसार राज्य में जिले का 33वां स्थान रहा है।

 

वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 98.89 प्रतिशत

वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 98.89 प्रतिशत रहा है। जिले में कुल 180 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें 108 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 58 द्वितीय श्रेणी तथा 12 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। छात्रों का परीक्षा परिणाम 98.47 प्रतिशत व छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। गत वर्ष वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 97.75 प्रतिशत रहा था।(Rajasthan Board 12th Result 2024 )जिले का राज्य में 9वां स्थान था। इस वर्ष 50 जिलों की गणना के अनुसार जिले का 31वां स्थान रहा है।

छात्राओं ने मारी बाजी: सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में गत वर्ष की अपेक्षा बेहतर के साथ बालिकाओं ने मारी बाजी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 में विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 97.67 प्रतिशत , कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 96.54 प्रतिशत , वाणिज्य वर्ग का 98.89 प्रतिशत तथा वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम 93.33 प्रतिशत रहा है जो कि गत वर्ष की अपेक्षा बेहतर रहा हैं।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) चौथमल चौधरी के अनुसार विज्ञान वर्ग में कुल 4665 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें 3850 प्रथम श्रेणी, 658 द्वितीय श्रेणी और 26 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इनमें बालकों का परीक्षा परिणाम 97.02 प्रतिशत तथा बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 98.93 प्रतिशत रहा है। गत वर्ष विज्ञान वर्ग में जिले का परीक्षा परिणाम 96.78 प्रतिशत रहा था। राज्य में जिले का आठवां स्थान रहा था। इस वर्ष 50 जिलों की गणना अनुसार जिले का 23वां स्थान रहा है।

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 93.33 प्रतिशत

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 93.33 प्रतिशत रहा है। जिले में कुल 30 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 11 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 11 द्वितीय श्रेणीऔर06 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। बालकों का परीक्षा परिणाम 86.67 प्रतिशत व बालिकाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। तथा राज्य में जिले का 34वां स्थान रहा है।

इसी तरह कला वर्ग में 5257 लड़कों में से 2760 प्रथम श्रेणी से, 2279 द्वितीय श्रेणी तथा 218 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण के साथ 94. 31 प्रतिशत और। 6177 बालिकाओं में से 4461 प्रथम श्रेणी,1616 द्वितीय श्रेणी तथा 98 लड़कियां तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने के साथ ही परीक्षा परिणाम 98.52% रहा है।

वहीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम अनुसार लड़कों में 2406 प्रथम श्रेणी, 530 द्वितीय श्रेणी तथा एक परीक्षार्थी उत्तीर्ण के साथ 97.02 प्रतिशत रहा है। लड़कियों में 1444 प्रथम श्रेणी 128 द्वितीय श्रेणी तथा पांच लड़कियां उत्तीर्ण घोषित होने के साथ-साथ 98.93 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।

 

टोंक की बालिकाओं ने परचम लहराया

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में टोंक की बालिकाओं ने परचम लहराया है। जिले के पीपलू की श्रेयांशी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टोंक जिले का नाम प्रदेश घर में रोशन किया है। हालांकि श्रेयांशी सीकर की निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। वहीं टोंक शहर के एक निजी स्कूलों की छात्रा दिव्यांशी चौधरी ने 98% अंक हासिल कर जिले में नाम रोशन किया है।

छात्रा दिव्यांशी चौधरी ने 12वीं आर्ट्स के परीक्षा परिणाम में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उनकी इस सफलता के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। दिव्यांशी अब आईएएस बनने के सपने को साकार करने के लिए आगे तैयारी में भी जुट गई है। प्रतिदिन 7-8 घंटे पढ़ाई करने के साथ ही वो अपनी सफलता में स्कूल टीचर्स की गाइडेंस, अध्यापक पद पर कार्यरत माता-पिता का सपोर्ट मुख्य मानती है।

दिव्यांशी के अलावा टोंक के पीपलू की श्रेयांशी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। श्रेयांशी सीकर की निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। श्रेयांशी के अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित में 100 फीसदी अंक आए हैं। केमिस्ट्री विषय में 99 अंक प्राप्त किए हैं। श्रेयांशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। श्रेयांशी सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं।‌ श्रेयांशी ने 10वीं बोर्ड में भी 94.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

इसी प्रकार पंचकुइया दरवाजा स्थित निजी स्कूलों की स्नेहांजलि मीणा ने 12वीं कॉमर्स मैं 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

यह भी पढ़े: भरतपुर राजपरिवार की लड़ाई पहुंची कोर्ट, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर लगाए ये आरोप

Tags :
Arts stream meritBoard exam outcome 2024Commerce stream examination outcomeCommerce stream meritRajasthan Board 12th Result 2024Rajasthan Board Class 12th Examination ResultStudent achievementStudent resultsStudent successTonk district Arts stream resultTonk district result
Next Article