उपचुनाव को लेकर CP जोशी का बड़ा बयान, बोले- सभी पांच सीटों पर होगी BJP की जीत
CP Joshi on Assembly By Election डीडवाना: उपचुनाव को लेकर राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर संभवत: नवंबर में उपचुनाव हो सकते हैं। इसे लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी आए दिन बैठक कर रणनीति तैयार कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी डीडवाना कुचामन जिले के दौरे पर रहे। सीपी जोशी ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उपचुनाव में सभी 5 सीट जीतने का दावा
कुचामन सिटी में मीडिया से रूबरू होते हुए सीपी जोशी ने कहा, "आने वाले दिनों में प्रदेश में पांच विधानसभा सीटों पर होने हैं। उपचुनाव में सभी पांच सीटों भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार ने 6 महीने के अल्पकाल में ही प्रदेश की जनता से जुड़े वह कार्य किए हैं जो पहले के सरकार नहीं कर पाई।"
कांग्रेस भी कर रही बजट की तारीफ- CP जोशी
इसके साथ ही सीपी जोशी ने कहा कि डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जो बजट पेश किया है, वो ऐसा बजट है जिसकी तारीफ विपक्ष भी कर रहा है। इस बजट में प्रदेश के हर तबके और वर्ग का ख्याल रखा गया है, जो सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और कदम है। स्वच्छ राजस्थान, समर्थ राजस्थान, सशक्त राजस्थान और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है।
जो पात्र नहीं वो भी उठा रहे योजना का लाभ- CP जोशी
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में जो पात्र नहीं है वो भी फायदा उठा रहे हैं। लेकिन, सही मायने में जो जरूरतमंद हैं उन्हें योजना का सही अर्थों में फायदा नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
बाइट सीपी जोशी (भाजपा प्रदेशाध्यक्ष)
ये भी पढ़ें: Women Protest Bhupendra Yadav: आखिर ऐसा क्या हुआ कि महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री की गाड़ी घेर सुनाई खरी-खरी?
ये भी पढ़ें: Hanuman Chalisa: दीपिका ने 1 मिनट 1 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसे हासिल की उपलब्धि