राजस्थान भाजपा के 8 जिलों में नए जिलाध्यक्ष, भीलवाड़ा में चेहरा रिपीट तो सवाईमाधोपुर में किरोड़ीलाल के धुर विरोधी पर मुहर
Rajasthan BJP District President: राजस्थान में भाजपा संगठन में तेजी से नई टीम मैदान में उतारी जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जिलाध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया कई जिलों में की गई जहां अब तक 8 जिलों में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष बना दिए गए हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक अन्य जिलों में भी नए चेहरों को चुनने की प्रक्रिया चल रही है. दरअसल भाजपा ने सोमवार को 8 जिलों में जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए हैं जिनमें भीलवाड़ा में प्रशान्त मेवाड़ा, सवाईमाधोपुर में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, प्रतापगढ़ में महावीर सिंह कृष्णावत, टोंक से चंद्रवीर सिंह, चित्तौडगड़ से रतन गाडरी, झालावाड़ से हर्षवर्धन शर्मा व बारां से नरेश सिंह सिकरवार को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं इन 8 जिलों में सवाई माधोपुर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है क्योंकि यहां से किरोड़ीलाल मीणा के धुर विरोधी रहे मानसिंह गुर्जर को जिलाध्यक्ष की कमान दी गई है. मालूम हो कि सवाई माधोपुर से ही किरोड़ीलाल मीणा विधायक हैं.
नरेश सिकरवार बने बारां के नए जिलाध्यक्ष
बारां जिले के अंता में चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद रामचरण बोहरा द्वारा नरेश सिकरवार को भाजपा का नया जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई. इस मौके पर पूर्व सांसद बोहरा ने कहा कि कांग्रेस को ख़त्म करने के लिए हमे हमारा संगठन मजबूत करना होगा इसके लिए हम सब को एकजुटता दिखानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि संगठन में जिले का निर्चाचन होने के बाद जिसे भी जिम्मेदारी दी जाए उसके साथ लग कर काम करना होगा. इस मौके पर अंता विधायक कंवर लाल मीणा ,बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ,पालिका चेयरमैन रामेश्वर खंडेलवाल सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.
भीलवाड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष रिपीट
वहीं भीलवाड़ा में भाजपा ने जिला अध्यक्ष की घोषणा करते हुए प्रशांत मेवाड़ा को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया है. सहकारिता मंत्री गौतम दक ने इसकी घोषणा की. बता दें कि जिला अध्यक्ष को लेकर 10 नामांकन आए थे जिसके बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय से निर्णय के बाद मंत्री दक को जिला अध्यक्ष का नाम भेजा गया और फिर मेवाड़ा के नाम का ऐलान किया गया.
प्रतापगढ़ से महावीर सिंह कृष्णावत
इधर प्रतापगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद को लेकर चल रहा लंबा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया. पार्टी नेतृत्व ने महावीर सिंह कृष्णावत को नया जिला अध्यक्ष बनाया है. प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज मीणा को इस संबंध में सूचना दी गई जिसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में इसका ऐलान किया गया. बता दें कि कृष्णावत लंबे समय से भाजपा के साथ काम कर रे हैं और वो इससे पहले छोटी सादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान भी रहे हैं.
सवाई माधोपुर में किरोड़ी के धुर विरोधी
वहीं सवाईमाधोपुर जिले में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए चल रही कशमकश सोमवार को जिलाध्यक्ष के नए नाम के साथ खत्म हो गई जहां भाजपा की लंबी चली बैठक के बाद जिलाध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रह चुके मानसिंह गुर्जर के नाम पर मुहर लगाई गई है. गुर्जर को दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि जिलाध्यक्ष पद पर इस बदलाव से जहां कार्यकर्ता खुश नजर आ रहे हैं वहीं भाजपा में चल रही गुटबाजी पर भी विराम लगा है.
इसके अलावा रतनलाल गाडरी को चित्तौडग़ढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है. गाडरी 2014 से 2020 तक भी चित्तौडग़ढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष रहे हैं. इधर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह को टोंक भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है जिसकी घोषणा केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने की.
झालावाड़ से चौंकाने वाला नाम
वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ से हर्षवर्धन शर्मा को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा करौली से गोवर्धन सिंह जादौन को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. गोवर्धन सिंह टोडाभीम के रहने वाले हैं और वर्तमान में भरतपुर के जिला प्रभारी रहे हैं.