• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"आइटम बॉय की तरह गमछा हिला कर ठुमका लगाने वाले हरियाणा में धराशायी हो गए..." सतीश पूनिया का तीखा हमला

Satish Poonia: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है जहां बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आने के बाद अब हर किसी को कांग्रेस के दावेदारों के नाम का इंतजार है. प्रदेश की 7 सीटों पर 15 नवंबर को...
featured-img

Satish Poonia: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है जहां बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आने के बाद अब हर किसी को कांग्रेस के दावेदारों के नाम का इंतजार है. प्रदेश की 7 सीटों पर 15 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसके लिए 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. इस बीच चुनावी सरगर्मियों के बीच नेताओं में आपसी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है जहां बुधवार को जोधपुर प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा चुनाव के प्रभारी सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने उपचुनावों को लेकर बीजेपी की सातों सीट पर जीत का दावा किया है.

वहीं पूनिया ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद पर तीखा हमला बोला. पूनिया ने नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेताओं के हमनें हरियाणा चुनाव में देख लिया था एक आइटम बॉय की तरह गमछा हिला कर ठुमका लगा सकते हैं लेकिन हरियाणा में धराशायी हो गए थे.

वहीं पूनिया ने हरियाणा के नतीजों पर कहा कि कुछ कालखंड में कांग्रेस को जब अवसर मिला तो उनके शासन काल में भ्रष्टाचार और अराजकता यह लोगों की जुबान पर थे लेकिन पिछले 10 सालों में हरियाणा में बहुत कुछ बदला, वहां पर जो बुनियादी विकास हुआ केंद्र की योजनाओं को वहां की सरकार ने धरातल पर लागू किया. हरियाणा वो प्रदेश था जहां शर्त लगती थी जिसमें लोग कहते थे कर्नाटक में सरकार बन सकती है, राजस्थान में बन सकती है लेकिन यहां नहीं लेकिन हमनें हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है.

दूरगामी होगी हरियाणा की जीत का असर

पूनिया ने आगे कहा कि हरियाणा चुनाव में केंद्र का नेतृत्व, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नीचे प्रभारियों की समर्पित टीम थी और हमने रणनीति को धरातल पर उतारा और हरियाणा की जनता ने परिश्रम किया. उन्होंने कहा कि यह जो जीत थी वह कार्यकर्ताओं के परिश्रम की और जनमानस के समर्थन की जीत थी और मैं जो समझ पाया कि चुनाव इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट ही है जिसकी बदौलत हम सरकार बना पाए. पूनिया ने कहा हरियाणा के नतीजों का असर झारखंड और महाराष्ट्र पर भी होगा.

"एक साल के काम पर उपचुनाव में उतरेंगे"

वहीं उपचुनाव के सवाल पर पूनिया ने कहा कि हमारी सरकार ने कई फैसले लिए हैं चाहे वह ईआरसीपी हो यमुना जल समझौता हो पेपर लीक मामले में कार्यवाही हो मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी धरातल पर संगठन के तौर पर कांग्रेस से बेहतर है और प्रबंधन-रणनीति के नाते बेहतर है. हम लोग अच्छा कैंपेन चलाएंगे और मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के करिश्माई नेता पहले भी हरियाणा में प्रचार के लिए आए थे अब लगता है कि अशोक गहलोत कांग्रेस के लिए मार्गदर्शक मंडल का सदस्य भर रह गए हैं और एक आइटम बॉय की तरह गमछा हिला कर ठुमका लगाने वालों को हरियाणा में हमनें देखा कैसे काम किया.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो