राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner: राजस्थान में ट्रेन हादसा टला... रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट खोली... 44 दिन में चौथी घटना

Bikaner Rail Track Tampering Incident:  राजस्थान के बीकानेर में रविवार को चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे रेल पटरी से छेड़छाड़ (Bikaner Rail Track Tampering Incident) का मामला सामने आया। स्थानीय लोगों ने देखा कि कुछ युवक रेल पटरी की फिश प्लेट...
12:42 PM Oct 07, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bikaner Rail Track Tampering Incident:  राजस्थान के बीकानेर में रविवार को चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे रेल पटरी से छेड़छाड़ (Bikaner Rail Track Tampering Incident) का मामला सामने आया। स्थानीय लोगों ने देखा कि कुछ युवक रेल पटरी की फिश प्लेट खोलने का प्रयास कर रहे थे। लोगों के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ को दी गई। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने इसे साजिश मानने से इनकार करते हुए इसे नशेड़ियों की करतूत बताया है।

मौके पर युवक रेल पटरी की फिश प्लेट खोल रहे थे

शाम करीब 5 बजे, सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताश्वर बिस्सा जब ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि दो युवक रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट खोल रहे थे। आवाज लगाने पर युवक वहां से भाग निकले। जांच करने पर पाया गया कि पटरी की जॉइंट प्लेट को एक तरफ से खोल दिया गया था, और केवल एक नट बचा हुआ था।

रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया

घटना के बाद रेलवे अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका, तो वर्कशॉप से कुछ लोगों को बुलाकर पटरी के नट को टाइट किया गया। घटना के साक्ष्य के तौर पर वीडियो भी बनाया गया। थोड़ी देर में लाइनमैन और आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और पटरी की मरम्मत की गई।

साजिश का इंकार, नशेड़ियों की करतूत

एनडीटीवी से बातचीत में सीनियर डीसीएम जीतेन्द्र शर्मा ने किसी साजिश से इनकार किया और इसे ट्रैक के आसपास बैठे नशेड़ियों की करतूत बताया। हालांकि, उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेने की बात कही। वहीं, लालगढ़ रेलवे स्टेशन की आरपीएफ प्रभारी उषा निरंकारी ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया और कहा कि आला अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।

राजस्थान में 44 दिनों में चौथी घटना

पिछले 44 दिनों में राजस्थान में यह चौथी घटना है। इससे पहले 8 सितंबर को अजमेर के सरधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक रख दिए गए थे। 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया था। 23 अगस्त को पाली में वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: "5 साल का कुराज भूल गए क्या...इतने बौखला क्यों गए" गजेंद्र शेखावत का पूर्व CM गहलोत पर तीखा हमला

यह भी पढ़ें:Bundi: गुरुकुल अग्निकांड ! 5 दिन संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गया शिवशंकर

Tags :
BikanerBreakingNewsChokhunti Over bridgeFishtamperingleatest bikaner newspublic safetyRailway IncidentRailway SafetyRailway SecurityRajasthan NewsTrain Sabotage
Next Article