राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bulldozer action in Kota: आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला सरकार का बुलडोजर

Bulldozer action in Kota: कांग्रेस नेता और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान को सोमवार को बड़ा झटका लगा। कोटा स्थित अमीन पठान के फार्म हाउस पर राजस्थान की भजनलाल सरकार का बुलडोजर गरजा है। कोटा विभाग और पुलिस प्रशासन...
04:24 PM May 20, 2024 IST | Prashant Dixit

Bulldozer action in Kota: कांग्रेस नेता और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान को सोमवार को बड़ा झटका लगा। कोटा स्थित अमीन पठान के फार्म हाउस पर राजस्थान की भजनलाल सरकार का बुलडोजर गरजा है। कोटा विभाग और पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने कर्णेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र पहुंचा था। यहां पर आरसीए पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर कार्रवाई हुई। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पठान बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

रेंजर संजय नागर का बयान

वन विभाग के लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने बताया कि वन विभाग (Bulldozer action in Kota) के सर्वे में फार्म हाउस 2.68 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था। इस कार्रवाई के समय मौके पर वन मंडल के डीसीएफ एके श्रीवास्तव, एएसपी व एडीएम भी मौजूद थे। वन विभाग के रिकॉर्ड अनुसार खसरा नंबर 221, 280 और 225 को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई की गई थी।

वन कर्मियों के साथ मारपीट

आपको बता दें कि मार्च में सर्वे के दौरान वन कर्मियों के साथ मारपीट (Bulldozer action in Kota) के आरोप में अमीन पठान को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 2 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ा था। अमीन पठान लंबे समय तक बीजेपी में रहे है। इस दौरान वे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पठान अचानक बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस के नेता अमीन पठान के अन्नतपुरा कर्णेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में स्थित फार्म हाउस को राजस्थान सरकार ने जमीदोज कर दिया है। सोमवार सुबह 6 बजे वन विभाग, पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचा था। जहां दो मशीन लगाकर फार्म हाऊस को धराशाही कर दिया। एएसपी दिलीप सैनी ने कहा वन विभाग की कारवाई थी। हमसे सुरक्षा मांगी गई थी। तो एक एएसपी, चार डीएसपी, एक दर्जन थानाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया था।

पठान ने लगाया राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई करने का आरोप

उधर, कांग्रेस नेता अमीन पठान ने उनके फार्म हाउस पर वन विभाग की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। साथ ही कोटा के स्थानीय भाजपा के बड़े नेता पर भी हजारों बीघा जमीन पर कब्जा करने का आरोप जड़ दिया। देर शाम अपना वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस नेता अमीन पठान ने कहा कि फार्म हाउस के ज्यादातर हिस्से में खातेदारी की जमीन है।

उन्होंने कहा कि जहां वन विभाग ने कार्रवाई की है, वहां सालों से हमारा कब्जा है। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है तब से ही लगातार उनके खिलाफ राजनीतिक रंजिश निकाली जा रही है। बता दें कि कोटा के अनंतपुरा में वनभूमि पर बने फार्म हाउस के बड़े हिस्से को सोमवार को वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर जमीनदोज कर दिया।

इस मामले में पहले भी पठन के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा वन विभाग की ओर से दर्ज करवाया गया था। इसमें अमीन पठान को 16 दिन जेल रहना पड़ा था। फिलहाल अमीन पठान जमानत पर हैं। हालांकि इस कार्रवाई के बाद पठान ने पहली बार बिना नाम लिए भाजपा के एक बड़े नेता पर भी बड़ा आरोप जड़ दिया है।

 

यह भी पढे़ं: राजस्थान के भट्टी कांड में दोनों सगे भाईयों को फांसी की सजा, गैंगरेप के बाद नाबालिग को भट्टी में था जिंदा जलाया

यह भी पढे़ं: अक्षय कुमार इस गांव की बेटियों के खाते में 14 साल तक डालेंगे रुपए, Jolly LLB 3 की शूटिंग के लिए क्यों खास है ये गांव?

Tags :
Amin PathanBulldozer on Amin Pathan farm houseBulldozer on farm houseCongress leader Amin PathanKotaKota NewsRajasthanअमीन पठाणअमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजरकांग्रेस नेता अमीन पठाणकोटाकोटा समाचारफार्म हाउस पर चला बुलडोजरराजस्थान
Next Article