• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बाड़मेर की महिला का अंतरराष्ट्रीय सफर! हार्वर्ड में लेक्चर देने के बाद अमेरिका में 'खास' मेहमान बनेंगी!"

Ruma Devi Smile Foundation USA: राजस्थान के बाड़मेर जिले की मशहूर हस्तशिल्पी और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी एक बार फिर वैश्विक मंच पर प्रदेश का नाम रोशन करने जा रही हैं।(Ruma Devi Smile Foundation USA) उनकी प्रेरणादायक यात्रा...
featured-img

Ruma Devi Smile Foundation USA: राजस्थान के बाड़मेर जिले की मशहूर हस्तशिल्पी और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी एक बार फिर वैश्विक मंच पर प्रदेश का नाम रोशन करने जा रही हैं।(Ruma Devi Smile Foundation USA) उनकी प्रेरणादायक यात्रा और सामाजिक योगदान ने उन्हें न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी पहचान दिलाई है।

इस बार, रूमा देवी को अमेरिका में स्माइल फाउंडेशन यूएसए द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह दूसरा मौका है जब रूमा देवी इस प्रतिष्ठित आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। उनकी कहानी न केवल उनके क्षेत्र के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह संघर्ष, हौसले और सफलता का प्रतीक बन चुकी है।

दूसरी बार अमेरिका में बनेंगी मुख्य अतिथि

बाड़मेर की नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. रूमा देवी एक बार फिर अमेरिका के प्रतिष्ठित मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही हैं। 21 नवंबर को टेक्सास के स्टैफोर्ड सेंटर में स्माइल फाउंडेशन यूएसए द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री भाग्यश्री और हैरिस काउंटी की जिला अटॉर्नी किम ओग भी विशेष अतिथि रहेंगी। इस मौके पर रूमा देवी भारतीय हस्तशिल्प कला, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, कौशल विकास, और सामाजिक बदलाव से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी दे चुकी हैं लेक्चर

डॉ. रूमा देवी का यह पहला अमेरिका दौरा नहीं है। इससे पहले वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वार्षिक सम्मेलन में बतौर वक्ता हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति और महिला सशक्तिकरण पर कई व्याख्यान दिए हैं। अमेरिका में भारतीय समुदाय में उनके कार्यों का खासा क्रेज है। स्माइल फाउंडेशन यूएसए की आयोजक अंजलि और शालू अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और डिनर का भी आयोजन होगा।

कौन हैं रूमा देवी?

बाड़मेर की रूमा देवी ने अपनी मेहनत और लगन से आठवीं तक की पढ़ाई के बाद भी एक अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है। उन्होंने 2010 में एक एनजीओ के साथ काम करना शुरू किया और अपने हुनर को निखारते हुए एक सफल फैशन डिज़ाइनर के रूप में पहचान बनाई। कढ़ाई और हस्तशिल्प के अपने शौक को करियर में बदलते हुए उन्होंने न केवल राजस्थान बल्कि विदेशों में भी अपनी कला का डंका बजाया है। वे महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:  Jodhpur: जोधपुर के MDM अस्पताल के वार्ड में लगी आग, महिला झुलसी ! बीड़ी से आग का अंदेशा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो