कौन है राजस्थान की 'इंदिरा' जिसकी दहाड़ से घबरा गई सरकार! विधायक से मंत्री सबको पानी पी-पीकर लपेटा
Congress MLA Indira Meena: राजस्थान में 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र चल रहा है जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही बहस के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के मंत्री-विधायक आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बीते बुधवार को सदन में बामनवास से आने वाली कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने सत्ता पक्ष को जमकर घेरा जहां उन्होंने राइजिंग राजस्थान पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए इस पूरे आयोजन को आडंबर करार दिया.
मीणा ने कहा कि भजनलाल सरकार ने राइजिंग राजस्थान के नाम पर आडंबर किया. वहीं राइजिंग राजस्थान में सीएम के बेटे को शामिल कर कितनी फर्मों का टेंडर करवाया गया? इंदिरा मीणा ने सीएम के बेटे का नाम लेते ही सदन में जोरदार हंगामा हो गया और सत्ता पक्ष की ओर से जमकर नारेबाजी की गई.
बामनवास से पहली महिला विधायक
दरअसल 2008 से कांग्रेस में सक्रिय और बामनवास से दूसरी बार विधायक इंदिरा मीणा अपने तेज-तर्रार अंदाज और मिजाज को लेकर जानी जाती है. 2023 में इंदिरा मीणा को पार्टी ने दोबारा मौका देते हुए टिकट दिया था. इससे पहले इंदिरा मीणा 2013 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थी.
हालांकि कांग्रेस पार्टी के समर्थन में आकर विधायक इंदिरा मीणा ने प्रचार प्रसार नहीं किया था. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में विधायक इंदिरा मीणा त्रिकोणीय संघर्ष के बावजूद बड़े अंतराल से जीती और बामनवास विधानसभा क्षेत्र की पहली महिला विधायक बनी.
लगातार दूसरी बार विधायक है इंदिरा
इंदिरा मीणा 2013 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थी हालांकि कांग्रेस पार्टी के समर्थन में आकर विधायक इंदिरा मीणा ने प्रचार नहीं किया था और नवल किशोर मीणा कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में विधायक इंदिरा मीणा ने त्रिकोणीय संघर्ष के बावजूद बड़े अंतराल से जीत दर्ज की थी और बामनवास से इंदिरा मीणा को 73656 वोट मिले थे.
वहीं वर्तमान में विधायक इंदिरा मीणा पीसीसी महासचिव भी हैं और वह 2008 से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय है. इंदिरा और युवा कांग्रेस की जिला महासचिव पद के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की.
इंदिरा मीणा ने बौंली के गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल से सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई की और फिर स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वहीं राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं होने के बावजूद भी इंदिरा मीणा ने पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा के भाई नवल किशोर मीणा का टिकट काटकर हर किसी को हैरान किया था.
.