राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पानी की बहस पर BJP विधायक ने अपने ही मंत्री को घेरा, संदीप शर्मा बोले - कोटा में चंबल किनारे कॉलोनियों में मचा है हाहाकार

Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा में बजट पारित होने के बाद अब पानी और बिजली पर बहस हो रही है जहां शुक्रवार को सदन में बीजेपी विधायकों ने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए जल जीवन मिशन घोटाले की यादें...
05:46 PM Aug 02, 2024 IST | Avdhesh

Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा में बजट पारित होने के बाद अब पानी और बिजली पर बहस हो रही है जहां शुक्रवार को सदन में बीजेपी विधायकों ने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए जल जीवन मिशन घोटाले की यादें ताजा की तो विपक्षी दल के विधायकों की ओर से सत्ता पक्ष पर पानी की किल्लत को लेकर हमला बोला गया. इसी कड़ी में विधानसभा (Rajasthan Assembly Session) में शुक्रवार को चंबल नदी किनारे बसे कोटा शहर की विभिन्न कॉलोनी में पेयजल संकट का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने उठाया और उन्होंने जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को जमकर कोटा के पानी के मुद्दे पर खरी खोटी सुनाई. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पानी के मसले पर भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला. जूली ने वर्तमान सरकार पानी और बिजली दोनों देने में अभी तक असफल रही है.

वहीं बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने पानी पर बहस के दौरान कांग्रेस राज में हुए जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया. इधर विधानसभा में पानी पर बहस के बाद जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के जवाब दिया तो भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जलदाय मंत्री ने कहा कि ईआरसीपी पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के साथ एमओयू हुआ है और अब हमें हमारे हक का पूरा पानी मिलेगा.

बीजेपी विधायक बोले- कोटा में चंबल किनारे हैं बुरे हालात

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने विधानसभा में मंत्री को बोला चंबल किनारे पानी को लेकर आहाकार मचा हुआ है. कोटा शहर की चंबल किनारे बसी कई कॉलोनियां आज भी प्यासी है. जलदाय मंत्री से कहा कोटा में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फ्लोराइड युक्त पानी लोग पी रहे हैं, शुद्ध पेयजल की जरूरत लोगों को है. मंत्री को खरी-खरी सुनते हुए विधानसभा में विधायक संदीप शर्मा ने स्पष्ट कहा कि वह कई बार यह मुद्दा उठा चुके हैं कि 40 से 50% पानी लीकेज में चला जाता है इसे क्यों नहीं रोका जाता.

विधायक ने कहा इस तरह की डीपीआर बने की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार पानी पहुंचाने का प्रोजेक्ट बनाएं. बीजेपी विधायक ने कहा कि कोटा में इंटेक वेल से 510 एमएलडी पानी उत्पादित होता है फिर भी चंबल नदी के किनारे की कॉलोनियों में हाहाकार है. अधिकांश कॉलोनी में हम पानी नहीं दे पा रहे है. उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग ने मेरे सवालों के जवाब में हर बार लिखा है कि 40 से 50% पानी छीजत में चला जाता है.

नेता प्रतिपक्ष जूली का जलदाय मंत्री पर तंज

वहीं विधानसभा में पानी पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप बिजली और पानी दोनों देने में असफल रहे हो, देश में एक नारा लगता है- बिजली पानी दे ना सके,वो वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है ऐसे में अब जनता ने तय कर लिया है कि आपको बदलेंगे. जूली ने कहा कि सरकार के जलदाय मंत्री मजबूर है और कह रहे हैं कि मैं बालाजी थोड़ी हूं जो फूंक मार के पानी ला दूं ऐसे में पानी लाने की जिम्मेदारी कौन निभाएगा.

Tags :
Tika Ram Jullytikaram jullytikaram jully clptikaram jully latest newstikaram jully newstikaram jully news todaytikaram jully on bjptikaram jully on ercptikaram jully speech todaytikaram jully statementtikaram jully video
Next Article