Rajasthan: 'फोन टैपिंग के डर से मैदान छोड़ गए मंत्री' विधानसभा में बोले कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा
Bundi MLA Harimohan Sharma: राजस्थान विधानसभा में बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कृषि मंडियों में हड़ताल के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया। (Bundi MLA Harimohan Sharma) उन्होंने कृषक कल्याण टैक्स हटाने की मांग को लेकर प्रदेश की 247 मंडियों में चल रही हड़ताल के बारे में बताया और इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।
'कृषि मंडियों की हड़ताल खत्म कराएं CM'
राजस्थान विधानसभा में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कृषक कल्याण टैक्स हटाने की मांग को लेकर प्रदेश की 247 कृषि मंडियों में हड़ताल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि व्यापारी टैक्स को लेकर नाराज हैं, इस गतिरोध को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। विधायक हरिमोहन शर्मा ने स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए कृषि मंडियों में हड़ताल से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। इसके साथ ही गरीब मजदूरों के सामने पैदा हुए संकट के बारे में भी बताया।
'मंत्रीजी छुट्टी पर, कोई काम करने वाला तो हो'
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि कृषक कल्याण टैक्स हटाने को लेकर मंडी व्यापारी सरकार से नाराज है। पिछले 5 दिनों से गतिरोध बरकरार होने से कृषि मंडियों में काम ठप पड़ा है। एकग्रीकलचर के मंत्री जी का पता नहीं है। मंत्री जी छुट्टी पर हैं तो उनकी जगह दूसरे मंत्री को लगाइए।कोई काम करने वाला तो होना चाहिए। विधायक ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग है। मुख्यमंत्री कृषि मंडियों के व्यापारियों और किसानों की समस्याओं का समाधान करवाएं।
'फोन टैपिंग के डर से मैदान छोड़ गए मंत्री'
कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने बिना किसी का नाम लिए एक टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि मंत्री जी का फोन टैप तो नहीं हो रहा है, कहीं सीआईडी तो नहीं हो रही है। इस डर से वह मैदान छोड़ कर चले गए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस मुद्दे का समाधान किया जाए। जिससे व्यापारियों और किसानों के हितों की रक्षा हो सके। विधायक ने कहा कि जो टैक्स लगा है, उसका भार भी किसानों पर ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कृषि मंडियों में 7 हजार करोड़ का टर्न ओवर था। उसका नुकसान इन पांच दिनों में हो गया है।
(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Rajasthan: आदिवासी बच्चों-गर्भवती महिलाओं को खतरा ! सदन में क्या बोले BTP विधायक अनिल कटारा?
यह भी पढ़ें: विपक्ष में बैठे लोग कार्टून जैसे हैं..." हनुमान बेनीवाल बोले- कांग्रेस ने किया विधानसभा का अपमान
.