फिर आ गई चुनाव की घड़ी, राजस्थान में 7 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग, इस दिन एक साथ आएंगे नतीजे
Rajasthan Assembly By-Election 2024: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ की चुनाव आयोग ने राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जहां महाराष्ट्र के वोटिंग के दिन ही राज्य की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक देशभर के 15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और नतीजे एक साथ ही 23 नवंबर को आएंगे.
मालूम हो कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटें झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ है जिन पर उपचुनाव होने हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव के 11 महीने के भीतर ही इन सीटों पर फिर से वोटिंग होने जा रही है जिनमें से 5 सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और 2 सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हो गई हैं. वहीं इन 7 सीटों पर चुनावी तारीखों का ऐलान होने के साथ ही चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है.
7 में से बीजेपी के पास थी केवल 1 सीट
मालूम हो कि प्रदेश में जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं उनमें से बीजेपी के पास केवल एक सलूंबर सीट थी जहां से अमृतलाल मीणा विधायक थे जिनके निधन के बाद अब वहां उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं बाकी की 6 सीटों में से 4 पर कांग्रेस, एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी और 1 RLP के पास थी जहां झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा औऱ रामगढ़ सीट पर कांग्रेस के विधायक थे.
सरकार के लिए अहम उपचुनावों के नतीजे
गौरतलब है कि 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव सरकार और विपक्ष दोनों के लिए अहम है जहां नतीजे सरकार के लिए आगे का सियासी परसेप्शन तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं उपचुनाव की जीत और हार प्रदेश की अगली सियासी दिशा तय कर सकते हैं जहां विपक्षी दल कांग्रेस भी नतीजों को देखकर ही अपनी आगे की रणनीति तैयार करेगी. मालूम हो कि सरकार बनने के 1 साल होने के करीब ही 7 सीटों के चुनाव होने हैं ऐसे में उपचुनाव के नतीजे प्रदेश की भाजपा सरकार के काम और फैसलों के संदर्भ में भी देखे जाएंगे.