• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Assembly By-Election: बीजेपी के बाद चुनावी मोड में आई कांग्रेस, 7 सीटों पर उतारे AICC इन्चार्ज

Rajasthan Assembly By-Election 2024: राजस्थान में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के बाद एक बार फिर चुनावी मौसम शुरू हो रहा है जहां सूबे की 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हरियाणा की जीत से उत्साहित बीजेपी खेमे में जहां सातों सीटों...
featured-img

Rajasthan Assembly By-Election 2024: राजस्थान में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के बाद एक बार फिर चुनावी मौसम शुरू हो रहा है जहां सूबे की 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हरियाणा की जीत से उत्साहित बीजेपी खेमे में जहां सातों सीटों के लिए 3 नामों के पैनल पर मंथन हो चुका है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अब कमर कस ली है. ताजा जानकारी के मुताबिक उपचुनाव वाली 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को AICC प्रभारियों के नामों का ऐलान किया जहां 3 प्रभारी सातों विधानसभा में लगाए गए हैं.

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश जारी करते हुए 3 नेताओं को ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है जिनमें चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना और पूनम पासवान शामिल हैं जहां चिरंजीव राव को झुंझुनूं, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीट, रुत्विक मकवाना को सलूंबर और चौरासी विधानसभा और पूनम पासवान दौसा व देवली-उनियारा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है.

राजस्थान में 7 सीटों पर होंगे उपचुनाव

मालूम हो कि राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होने है जिसको लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है. इन सात सीटों में दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल है जहां रामगढ़ और सलूंबर एक-एक बीजेपी और कांग्रेस विधायक की मौत के बाद खाली हुई है और बाकी की 5 सीटों से जीते हुए विधायक लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बन गए हैं. इन सीटों में से खींवसर और चौरासी पर क्षेत्रीय दलों के विधायक थे. हालांकि अभी तक किसी भी दल ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

बीजेपी ने बनाया नामों का पैनल

इधर हरियाणा चुनाव के परिणाम के बाद में उत्साहित बीजेपी खेमे में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंथन शुरू हो गया है जहां रविवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई और राजधानी से लेकर दिल्ली तक मंथन का दौर चला.

बताया जा रहा है बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी ने केंद्रीय आलाकमान को हर विधानसभा सीट के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार करके दिया है. वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हारे बड़े चेहरों पर उपचुनाव में दांव फिर खेल सकती है जिसके बाद कई चेहरों को लेकर चर्चा का बाजार गरम हो गया है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो