राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Assembly By-Election: गठबंधन पर गहमागहमी! कांग्रेस के सामने बेनीवाल की 2 सीट की शर्त, BAP ने नहीं खोले पत्ते

Rajasthan Assembly By-Election 2024: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ की चुनाव आयोग ने राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जहां महाराष्ट्र के...
12:16 PM Oct 18, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Assembly By-Election 2024: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ की चुनाव आयोग ने राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जहां महाराष्ट्र के वोटिंग के दिन ही राज्य की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक देशभर के 15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और नतीजे एक साथ ही 23 नवंबर को आएंगे. राजस्थान की 7 विधानसभा सीटें झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ है जिन पर उपचुनाव होने हैं.

2023 के विधानसभा चुनाव के 11 महीने के भीतर ही इन सीटों पर फिर से वोटिंग होने जा रही है जिनमें से 5 सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और 2 सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हो गई हैं. वहीं इन 7 सीटों पर चुनावी तारीखों का ऐलान होने के साथ ही चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है. इन सभी सीटों पर शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए हैं हालांकि किसी भी दल ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है.

इधर कांग्रेस के रालोपा और बाप के साथ गठबंधन को लेकर गहमागहमी चल रही है जहां गुरुवार को हनुमान बेनीवाल के एक बयान के बाद गठबंधन की संभावनाएं कम लग रही है. वहीं कांग्रेस ने भी सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं हालांकि कांग्रेसी नेताओं ने गठबंधन का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है.

बेनीवाल ने रखी 2 शर्तें!

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को एक बयान दिया जिसके बाद कांग्रेस के साथ उनके गठबंधन पर नया असमंजस खड़ा हो गया है. बेनीवाल ने कहा कि भाजपा दुश्मन नंबर वन है और बीजेपी को सातों सीटों पर हराने के लिए इंडिया अलायंस से गठबंधन को तैयार हैं लेकिन हम दो सीटें खींवसर के साथ देवली-उनियारा से भी प्रत्याशी उतारेंगे. इधर बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे वो समर्थन दे तो स्वागत है. इसके अलावा कांग्रेस ने गठबंधन पर फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है.

BAP 2 सीटों पर अकेली लड़ेगी

वहीं भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) पहले ही गठबंधन को लेकर स्पष्ट कर चुकी है कि वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी उनका किसी से भी गठबंधन का कोई इरादा नहीं है. बीएपी के राजकुमार रोत ने कहा है कि उनकी पार्टी डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा और सलूंबर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी उतारेग और दोनों ही जगह से उन्होंने जीत का दावा भी किया है. बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने कहा कि हम कांग्रेस से समझौता नहीं करेंगे और चौरासी, सलूंबर से अकेले चुनाव लड़ेंगे.

हम 7 सीटों पर लड़ेंगे - नेता प्रतिपक्ष

टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य की 7 सातों सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए हम तैयार हैं लेकिन गठबंधन पर आलाकमान निर्णय करेगा जिसके लिए दिल्ली में अलायंस कमेटी बनी हुई है वह तय करेगी और यदि गठबंधन होता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रत्याशी तय कर लिए गए हैं जिसकी घोषणा जल्द करेंगे और कांग्रेसी नेताओं को अपनी सीट बचाने के लिए कोशिश करनी चाहिए क्योंकि भाजपा कांग्रेस से उनकी सीट छीनेगी.

Tags :
bap congress alliancebap mp rajkumar rautby election rajasthan 2024govind DotasaraHanuman beniwalrajasthan assembly by election 2024rajasthan by election 2024rajasthan by poll electionrajasthan by poll election 2024rajasthan byelectionrajasthan byelection newsRajasthan ElectionRajasthan NewsRajasthan Politicsrlp congress allianceRLP Hanuman beniwalगोविंद सिंह डोटासराचुनाव आचार संहिताभारतीय आदिवासी पार्टीराजनीतिक गठबंधनराजस्थान उपचुनावराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
Next Article