• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: पाकिस्तानी- पाकिस्तानी...राजस्थान विधानसभा में किस नए मुद्दे पर छिड़ा संग्राम?

राजस्थान विधानसभा में दादी, माफी के बाद अब पाकिस्तानी शब्द पर सियासी संग्राम छिड़ता दिख रहा है।
featured-img

Rajasthan Assembly budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत ही इस बार काफी हंगामा भरी रही, अब विधानसभा में फिर नया विवाद छिड़ गया है। (Rajasthan Assembly budget Session) इस बार विधानसभा में पाकिस्तानी शब्द बोलने पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस विधायक रफीक खान का आरोप है कि भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने उन्हें पाकिस्तानी कहा। इसके बाद अब भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने इस मामले में सफाई पेश की है।

'कांग्रेस विधायक को पाकिस्तानी बोला'

राजस्थान विधानसभा में जयपुर की सिविल लाइन सीट से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा और कांग्रेस विधायक रफीक खान के बीच बहस हो गई थी। कांग्रेस विधायक का आरोप है कि भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने उन्हें पाकिस्तानी बोल दिया। इसके बाद कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताई गई। कांग्रेस विधायक रफीक खान की ओर से इसे समुदाय विशेष पर निशाना साधने की कोशिश बताया। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

'ऐसा लगा तो...चोर की दाढ़ी में तिनका'

कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद इस मामले में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा का भी बयान आया है। उनका कहना है कि अगर उनके बयान से किसी की भावना आहत हुई है, तो वह माफी मांगने को तैयार हैं। मगर कांग्रेस विधायक से माफी नहीं मांगेंगे। विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि मैंने रफीक खान को पाकिस्तानी नहीं बोला, अगर उन्हें ऐसा लगता है तो फिर चोर की दाढ़ी में तिनका है।

बजट सत्र में पहले भी हो चुका विवाद

राजस्थान विधानसभा में किसी शब्द पर विवाद का यह पहला मौका नहीं है। इस बार सत्र की शुरुआत से ही पक्ष और विपक्ष के बीच कई दिनों तक गतिरोध रह चुका है। अब फिर सदन में नए विवाद की एंट्री हुई है, सदन में पाकिस्तानी शब्द बोले जाने पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर दिख रही है, दोनों तरफ के नेताओं के बयान भी सियासी पारे को बढ़ा रहे हैं। इससे पहले विधानसभा में माफी और दादी पर भी हंगामा हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Bundi: राजस्थान विधानसभा में क्यों बिफरे कांग्रेस विधायक? तीन हत्याकांडों पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: विधानसभा में बवाल! सांगानेर कांस्टेबल रेप केस पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, स्पीकर ने बंद कराया माइक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो