रीलबाजों की ये कैसी सनक? स्पीकर की गाड़ी के साथ बनाने लगे रील...पुलिस ने निकाल दी सारी हीरोपंती
Assembly Speaker Vasudev Devnani: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार के साथ रील बनाने की होशियारी ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर हड़कंप मचा दिया! पांच युवकों ने तेज़ रफ्तार में उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए दहशत फैला दी। (Assembly Speaker Vasudev Devnani) ये युवक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बनाने के लिए ऐसा कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया। यह सनसनीखेज घटना उस वक्त हुई, जब विधानसभा अध्यक्ष अजमेर से जयपुर लौट रहे थे।
"हाइवे पर रीलबाजों का खतरनाक खेल"
राजस्थान के जयपुर अजमेर हाईवे पर पांच युवकों ने विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी का पीछा करते हुए खतरनाक तरीके से दहशत फैलाई। सुरक्षाकर्मियों द्वारा कई बार रोकने की कोशिश के बावजूद, ये लड़के ओवरटेक करते हुए भागते रहे, जिससे हाइवे पर अफरातफरी मच गई। टोल नाके पर बैरिकेड तोड़ते हुए ये युवक भाग गए, लेकिन पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर बगरू थाना और डीएसटी टीम को लगा कर उनकी पहचान की और अंततः पांचों युवकों को गिरफ्तार किया।
" गिरफ्तार युवकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा"
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी के साथ स्पीकर और पुलिस की गाड़ी देखकर रील बनाने के लिए उसका पीछा कर रहे थे। इनकी इस हरकत से न केवल विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा को खतरा हुआ, बल्कि हाईवे पर यात्रा कर रहे अन्य लोगों की जान भी जोखिम में पड़ गई। गिरफ्तार युवकों में गणेश सैनी, राहुल कुमावत, साहिल कुमावत, लोकेश यादव और एक माइनर लड़का शामिल हैं, जो सभी जयपुर के बगरू क्षेत्र से हैं।
यह भी पढ़ें: Dausa:150 फीट गहरा बोरवेल! 25 घंटे से ज्यादा का समय; मौत से जंग लड़ रहा मासूम आर्यन
यह भी पढ़ें: मलाईदार कुर्सी पर बैठे साहब ने गजब शौक! घूस में मांगा इतना महंगा डिनर सेट…अधिकारी हुए हक्के-बक्के
.