Rajasthan: राजस्थान में जयपुर-जोधपुर ही नहीं छोटे शहरों की हवा भी खराब ! जानें आपके जिले का हाल
Rajasthan Air Quality: देश में अभी तक हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषण का शोर दिल्ली में ही सुनाई देता था। मगर अब राजस्थान की हवा भी खराब हो गई है। (Rajasthan Air Quality) हैरानी की बात यह है कि जयपुर-जोधपुर जैसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में ही नहीं यहां करौली-धौलपुर जैसे छोटे शहरों में भी हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। जिसे किसी खतरे के संकेत से कम नहीं माना जा सकता।
राजस्थान में बढ़ रहा वायु प्रदूषण
राजस्थान में सर्दी की दस्तक के साथ ही एक खतरे की घंटी भी बज रही है। राजस्थान में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स की मानें तो प्रदेश के ज्यादातर शहरों में हवा की क्वालिटी खराब हुई है यानी यहां की हवा में प्रदूषण घुल रहा है, जो लोगों की सेहत के लिहाज से काफी खराब है। राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रदूषण औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में दर्ज किया गया है, यहां Air Quality Index 400 पार पर पहुंच गया है।
जयपुर,सीकर-झुंझुनूं की हवा खराब
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी प्रदूषण बढ़ रहा है, जो अब हवा को भी अपनी जद में ले रहा है। जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्श 248 AQI दर्ज किया गया है। इसके अलावा चूरू में हवा की गुणवत्ता Air Quality Index 436, झुंझुनूं में 418, सीकर में 352, बीकानेर में 312, करौली में 291, धौलपुर में 282 दर्ज किया गया। इसी तरह जोधपुर में AQI 245 और भरतपुर में 239 आया है।
भीलवाड़ा-बांसवाड़ा की हवा अच्छी
राजस्थान में भिवाड़ी के अलावा चूरू और झुंझुनूं जैसे शहरों में भी हवा की गुणवत्ता खराब हुई है, यहां वायु प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां की हवा की गुणवत्ता फिलहाल ठीक है। इनमें प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, जालोर, बाड़मेर, झालावाड़ और बूंदी शहर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan SI Paper Leak: 2021 में चयनित थानेदारों को अब नहीं मिलेगी पोस्टिंग, जानें हाईकोर्ट ने ऐसा क्या आदेश दिया?
यह भी पढ़ें: बाड़मेर की महिला का अंतरराष्ट्रीय सफर! हार्वर्ड में लेक्चर देने के बाद अमेरिका में 'खास' मेहमान बनेंगी!"