• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: जयपुर की हवा जहरीली ! राजस्थान में जयपुर में सबसे ज्यादा प्रदूषण, 349 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

राजस्थान में प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है। जयपुर की हवा सबसे खराब है। यहां AQI 249 तक पहुंच गया है।
featured-img

Rajasthan Air Pollution: दिल्ली की तरह अब राजस्थान भी प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है।  (Rajasthan Air Pollution) राजस्थान में सबसे खराब हालात राजधानी जयपुर के हैं, जहां प्रदूषण का स्तर गंभीर खतरे का संकेत दे रहा है। यहां की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि आपकी सेहत बिगाड़ सकती है। ऐसे में अब सचेत होकर प्रदूषण नियंत्रण के उपाय किया जाना बेहद जरुरी हो गया है।

जयपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब

राजस्थान की आवो-हवा लगातार खराब हो रही है, प्रदूषण नियंत्रण मंडल की रिपोर्ट से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी जयपुर में हैं। जहां कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 349 पर पहुंच गया है। जबकि AQI लेवल 200 के पार होते ही सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं आने लगती हैं। इससे जाहिर है कि जयपुर में एयर पॉल्यूशन गंभीर खतरे के निशान के बिल्कुल नजदीक है।

प्रदेश में अजमेर की आवोहवा अच्छी

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के बाकी शहरों में हालात फिर भी ठीक हैं। अजमेर में AQI लेवल 106 है, जो बाकी शहरों की तुलना में काफी ठीक है। इसके अलावा अलवर का AQI लेवल 109, कोटा में 126, उदयपुर में 138, नागौर में 148, जोधपुर में 189, दौसा में 198, भरतपुर में 228, भिवाड़ी रीको एरिया में 280 और बीकानेर में  AQI लेवल 250 तक है।

बदलता मौसम...दिन में गर्मी-रात में ठंड

राजस्थान में प्रदूषण के बीच बदलता मौसम भी लोगों को बीमार कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में दोपहर में तेज धूप पड़ रही है, कई शहरों में तापमान 38 डिग्री तक बना हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को दिन में अब भी गर्मी का अहसास हो रहा है। अभी तक सुबह और देर रात को ही हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल 5 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के आसार हैं।

यह भी पढ़ें:जांबाजों का "ड्यूटी फर्स्ट" आदर्श, भारत-पाक बॉर्डर पर BSF जवानों ने मनाई दिवाली...दिए जलाकर की रोशनी

यह भी पढ़ें:Rajasmand: राजस्थान के इस गांव में पटाखे जलाने पर पाबंदी! प्रदूषण और सरकार के आदेश का क्या है मामला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो