राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: जोधपुर में मां-बच्चों को कंटेनर ने कुचला, टोंक में नहर में डूबा मासूम...अलग-अलग हादसों में गईं 8 जान

राजस्थान में अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई। जोधपुर में मां बच्चों को कंटेनर ने कुचल दिया।
03:48 PM Dec 14, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Accident News: राजस्थान में अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जोधपुर में महिला और उसके दो बच्चों को कंटेनर ने कुचल दिया। (Rajasthan Accident News) जिसमें तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कोटा में दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। टोंक में 13 साल का बच्चा नहर में डूब गया, वहीं बारां में ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत हो गई।

जोधपुर: मां-बच्चों को कंटेनर ने कुचला 

जोधपुर में स्कूटर से सब्जी लेने जा रही महिला और उसके बेटे-बेटी को कंटेनर ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना जोधपुर के मंडल नाथ चौराहे पर हुई। घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेने के बाद शव एमजीएच मोर्चरी में रखवाए। परिजनों ने धरना देकर कंटेनर चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

कोटा में दो हादसों में तीन युवकों की मौत

कोटा जिले में शुक्रवार रात तीन युवकों की दो अलग-अलग सड़क हादसों में मौत हो गई। एक हादसा कोटा जिले के उद्योग नगर और दूसरा दीगोद पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। उम्मेदगंज के पास नहर वाले रोड पर वैन चालक ने बाइक सवार गिर्राज उर्फ बबलू और हुकुमचंद को टक्कर मारी, दोनों की मौत हो गई। दूसरी घटना में कोटा से जा रही कार ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार आकाश की मौत हो गई।

टोंक में नहर में डूबने से बच्चे की मौत

टोंक में बीसलपुर बांध की नहर में डूबने से मासूम की मौत हो गई। 13 साल का पवन चाचा के साथ खेत में पानी लाने के लिए नहर के पास पाइप लगा रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। ग्रामीणों ने दो घंटे तक बच्चे को नहर में तलाशा, तब जाकर उसे बाहर निकाला गया। मगर तब तक उसकी मौत हो गई। पवन दो भाइयों के परिवार के बीच इकलौता था, उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बारां में ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत

बारां कोतवाली थाना इलाके के फूसरा में ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे किसान को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवाया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Tonk: जेल में बंद हत्या के आरोपी की खातिरदारी...दो पुलिसकर्मियों को कैसे पड़ी भारी ?

यह भी पढ़ें: Bundi: राजस्थान में एक लाख में बेटी का सौदा...MP की लड़की को बूंदी में बेचा...अब और भी खौफनाक खुलासा

Tags :
baran accident newsjodhpur accident newskota accident newsRajasthan Accident NewsTonk Accident Newsजोधपुर में कंटेनर ने मां-बच्चों को कुचलाटोंक में नहर में डूबा मासूमराजस्थान में हादसों में 8 की मौत
Next Article