Rajasthan Accident News: चित्तौड़गढ़ के मेनाल में पिकनिक मनाने गए 4 लोग बहने से बचे, बड़ा हादसा टला
Rajasthan Accident News: ईशान किशन पठान। चित्तौड़गढ़ जिले के मेनाल में पिकनिक मनाने आए चार लोग पानी के तेज बहाव में 30 फीट तक बह गए (Rajasthan Accident News), हाथ रेलिंग की चेन आने से जान बच गई, वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। मेनाल में पिकनिक मनाने आए चार लोग चट्टानों के बीच नहाते वक्त पानी में बह गए।
हाथ रेलिंग से बची जान
यह लोग भीलवाड़ा जिले के बताए गए हैं, पानी के तेज बहाव में करीब 30 फिट तक अचानक रेलिंग में लगी लोहे की चेन पकड़ने से रुक गए, यह देखकर लोग बचाने के लिए दौड़े। रेलिंग से करीब 100 फीट दूर झरना गिर रहा था, अगर रेलिंग ना होती तो चारो के झरने में गिरने से बड़ा हादसा घटित हो सकता था। तेज जल प्रपात के बीच अचनाक लोगो के बहने की घटना से अफरा तफरी मच गई। एक-एक कर चारों को सुरक्षित बाहर निकाला, हादसे में घबरा चार लोग वहां से भाग छूटे।
यह भी पढ़ें: Sawai Madhopur Accident News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, 5 घायल