• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jhalawar: सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष्य में रैली से पहले छावनी बना झालावाड़, नेट भी बंद

Raja Mihir Bhoj Jayanti Jhalawar: झालावाड़। सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष्य में रैली निकालने को लेकर झालावाड़ में तनाव का माहौल बन गया। (Raja Mihir Bhoj Jayanti Jhalawar) जिसे देखते हुए शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर...
featured-img

Raja Mihir Bhoj Jayanti Jhalawar: झालावाड़। सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष्य में रैली निकालने को लेकर झालावाड़ में तनाव का माहौल बन गया। (Raja Mihir Bhoj Jayanti Jhalawar) जिसे देखते हुए शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पूरे जिले में इंटरनेट बंद है। हालांकि राजपूत समाज को रैली निकालने की अनुमति नहीं मिली है। मगर राजपूत समाज के रैली निकालने के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।

राजपूत समाज के ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट

सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष्य में राजपूत समाज की ओर से झालावाड़ शहर में रैली निकालने का ऐलान किया गया है। इसके बाद एक सभा का आयोजन भी प्रस्तावित है। जिसमें सम्राट मिहिर भोज के वंशजों को बुलाने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी है। मगर राजपूत समाज के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शहर में चारों तरफ पुलिस टीम तैनात की गई हैं, आसपास के पुलिस थानों से भी जाब्ता बुलाया गया है।  जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पुलिस के अधिकारी गश्त कर रहे हैं।

रैली को लेकर क्यों है तनाव की आशंका ?

सम्राट मिहिर भोज को राजपूत और गुर्जर अपने समुदाय का मानते हैं। इस इतिहास को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। कुछ दिन पहले  झालावाड़ शहर में इससे पहले गुर्जर समाज की ओर से सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई थी। तब राजपूत समाज की ओर से ऐतराज जताया गया था। जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई थी। यही वजह है कि अब राजपूत समाज के रैली निकालने के ऐलान के बाद प्रशासन तनाव की आशंका को लेकर अलर्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें:Udaipur: गोगुंदा में दहशत का खात्मा ! इंसानी शिकार करने वाला पैंथर मारा गया ?

यह भी पढ़ें:जयपुर में मंदिर में जागरण के दौरान बवाल, RSS के 10 लोगों को चाकू घोंपा...लोगों में भारी आक्रोश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो