रैवासा पीठ के 18वें पीठाधीश्वर बने राजेंद्र दास देवाचार्य...मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया आशीर्वाद
Raiwasa Peethadhishwar Sirohi: सिरोही। राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज अब रैवासा पीठ के 18वें पीठाधीश्वर बन गए हैं। रविवार को रैवासा पीठ के उत्तराधिकारी राजेंद्र दास महाराज की चादरपोशी का कार्यक्रम हुआ। जिसमें देश के कई प्रमुख पीठ के संत- महंत शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर रैवासा धाम के नए पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया(Raiwasa Peethadhishwar Sirohi)।
रैवासा पीठ की गद्दी पर विराजमान हुए राजेंद्र दास महाराज
रैवासा पीठ में उत्तराधिकारी राजेंद्र दास देवाचार्य की चादरपोशी का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले कार्यक्रम में देशभर की प्रमुख पीठों के पीठाधीश्वरों के अलावा प्रमुख संत-महंत शामिल हुए। संत- महंत और पीठाधीश्वरों ने रैवासा धाम की गद्दी पर पूजा- अर्चना करवाई। इसके बाद रैवासा पीठ के उत्तराधिकारी राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज को गद्दी पर विराजमान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीजानकीनाथ बड़ा मंदिर में किया गया।
साधु-संतों ने चादर ओढ़ाकर किया पीठाधीश्वर का सम्मान
संत राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज के रैवासा पीठाधीश्वर की गद्दी पर विराजमान होने के बाद साधु-संतों ने उनका चादर ओढ़ाकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए। वे दोपहर बाद कार्यक्रम में पहुंचे और चादरपोशी के कार्यक्रम के दौरान रैवासा धाम के नए पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल काफी देर कार्यक्रम में मौजूद रहे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, हवामहल विधायक आचार्य बालमुकुंद सहित कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में पहुंचे।
रैवासा पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज को प्रिय है गौसेवा
रैवासा पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी राघवाचार्य 30 अगस्त को ब्रह्मलीन हो गए थे। इससे कई साल पहले ही उन्होंने अपनी वसीयत लिख दी थी। जिसमें राजेंद्र दास महाराज को उन्होंने उत्तराधिकारी घोषित किया था। राजेंद्र दास महाराज वृंदावन के मलूक पीठ वंशीवट के पीठाधीश्वर हैं। राजेंद्र दास महाराज को गौसेवा बहुत प्रिय है।
यह भी पढ़ें : 17 सितंबर को झुंझुनूं में उपराष्ट्रपति का दौरा: स्वच्छता अभियान के अलावा क्या है खास?
यह भी पढ़ें : 'RPSC जैसी संवैधानिक संस्था भंग करना मुश्किल' सचिन पायलट के बयान पर क्या बोले मंत्री जोगाराम?
.