राजस्थान में बारिश जारी ! आज 6 संभागों में बारिश की संभावना, कल कई जगह भारी बरसात का अलर्ट, जानें अपडेट
Rajasthan Monsoon Update: जयपुर। राजस्थान पर इस बार मानसून काफी मेहरबान रहा है। प्रदेशभर में अब तक औसत से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है, वहीं बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। तो बुधवार से कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अब तक औसत से 50 फीसदी से ज्यादा बारिश
राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक करीब 640 MM बारिश हो चुकी है। जो औसत से काफी ज्यादा है। सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा और कोटा, बारां, बांसवाड़ा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। जिससे जलाशय लबालब हो गए, तो कई जगह लोगों को जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ा। अजमेर में बारिश से कई रास्तों पर पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। बारां में भी बारिश आफत बन गई। (Rajasthan Monsoon Update)
आज 6 संभागों के कई जिलों में बारिश की संभावना
मानसून की बारिश का यह दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। जबकि बुधवार को कोटा, बारां, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
15 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। जिसकी वजह से बारिश का दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस सिस्टम की वजह से 11 सितंबर से 15 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इनमें कोटा, बारां, झालावाड़, भरतपुर, करौली, धौलपुर,झुंझुनूं, जयपुर, सीकर, अलवर सहित कई जिले शामिल हैं।(Rajasthan Monsoon Update)
यह भी पढ़ें : Dholpur News: पार्वती में डूबने वाली चारों मृतक बालिकाओं के परिजनों से मिले सांसद और विधायक, दिया आश्वासन
यह भी पढ़ें : Bhilwara: अनुशासनहीनता पर पुलिस प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति, नशे ड्यूटी पर पहुंचे कांस्टेबल को किया