राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में कहर बनकर बरस रही बारिश, रील बनाने गए 7 लोगों की डूबने से मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Heavy Rain In Rajasthan: जयपुर। प्रदेश में आसमान से बारिश कहर बनकर बरस रही है। रविवार को प्रदेश में भारी बारिश के कारण 27 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इनमें बयाना के 7 युवक भी शामिल है। दरअसल,...
10:50 AM Aug 12, 2024 IST | Asib Khan

Heavy Rain In Rajasthan: जयपुर। प्रदेश में आसमान से बारिश कहर बनकर बरस रही है। रविवार को प्रदेश में भारी बारिश के कारण 27 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इनमें बयाना के 7 युवक भी शामिल है। दरअसल, रील बनाने के दौरान ये युवक बाणगंगा नदी में बह गए। तो वहीं राजधानी जयपुर के कानोता बांध में भी 5 युवक बह गए। देर रात तक इन सभी युवकों के शव को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाल लिया है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई है। दौसा, भरतपुर, करौली, टोंक, सवाईमाधपुर जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश करौली में 400 मिमी दर्ज हुई है। यह रविवार को देश में सबसे ज्यादा बारिश रही।

बयाना में नदी में डूबे 7 युवक

भरतपुर जिले के बयाना में सोशल मीडिया पर रील बनाने और नदी में नहाने गए 8 लोगों में से 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन चचेरे भाई भी शामिल है। बता दें कि भरतपुर जिले के बयाना तहसील के श्रीनगर गांव की घटना है। यहां बाणगंगा नदी में कई सालों बाद पानी आने के बाद युवा खुश थे और नदी में नहाने और रील बनाने के लिए इकट्ठा हुए। लेकिन नहाने और रील बनाने के दौरान सभी डूब गए। मृतकों की पहचान श्रीनगर निवासी पवन जाटव, सौरभ जाटव, भूपेंद्र जाटव, शांतनु, लखी, पवन सिंह और गौरव के रूप में हुई है। सातों युवकों का एक साथ  एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

कानोता बांध में डूबे 5 युवक

वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता बांध में घूमने आए 5 युवक बांध बह गए। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर देर रात तक सभी के शव को बाहर निकाल लिया। बांध में डूबने से मरने वालों की पहचान हर्ष नागौरा, विनय मीना, विवेक माहोर, अजय माहोर और हरकेश मीना के रूप में हुई है, जबकि राज बृजवासी बच गया। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने पांचों युवकों के शव को निकालकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

सीएम ने दिए निर्देश

प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रभारी सचिवों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए है। सीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए इन अधिकारियों को कहा है। रविवार को आयोजित बैठक में सीएम ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश से बचाव की तैयारियों व पुनर्वास व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली है।

आगामी 3-4 दिन हो सकती है तेज बारिश

बता दें कि 11 अगस्त को परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इस कारण से प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक ऐसे ही रहने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े- जयपुर में आफत की बारिश! अगले 3-4 दिन पिंक सिटी के लिए है खतरनाक...मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

तेज बारिश से जयपुर में हुआ पानी-पानी, कानोता बांध में 5 युवक डूबे, सभी के शव हुए बरामद

Tags :
heavy rain in rajasthanJaipur Newsrain newsRajasthan NewsRajasthan News in Hindiकनोता बांध में डूबे 5 युवकजयपुर समाचारबयाना में बाणगंगा नदी में डूबे 7 युवकबारिश समाचारराजस्थान में तेज बारिशराजस्थान समाचार
Next Article