• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान में झूमकर बरसे मेघ, कोटा- MP के बीच स्टेट हाई-वे बंद, कोटा बैराज के खुले दो गेट

Rajasthan Monsoon Update: जयपुर/ कोटा/उदयपुर/ सवाईमाधोपुर/ धौलपुर/ बूंदी। राजस्थान में सावन के बाद भादौ के महीने में भी इंद्रदेव मेहरबान बने हुए है। आज रविवार को भी प्रदेश के कोटा, बूंदी, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, करौली सहित कई जिलों में बारिश...
featured-img

Rajasthan Monsoon Update: जयपुर/ कोटा/उदयपुर/ सवाईमाधोपुर/ धौलपुर/ बूंदी। राजस्थान में सावन के बाद भादौ के महीने में भी इंद्रदेव मेहरबान बने हुए है। आज रविवार को भी प्रदेश के कोटा, बूंदी, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, करौली सहित कई जिलों में बारिश हुई। पार्वती नदी का पानी खतौली पुल पर आने से कोटा से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला रास्ता बंद हो गया। लगातार पानी की आवक के चलते कोटा बैराज को दो गेट खोलने पड़े।

राजस्थान- MP के बीच स्टेट हाई-वे बंद

कोटा में लगातार बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं नदी-नालों में भी पानी की काफी आवक हुई। पार्वती नदी का पानी उफन कर खतौली पुल तक आ गया। जिससे कोटा से मध्यप्रदेश  के श्योपुर जाने वाला स्टेट हाई-वे बंद हो गया।

कोटा बैराज के दो गेट खोलकर जल निकासी

पुलिस ने खतौली पुल पर आवाजाही रोक दी। मध्यप्रदेश जाने वाले वाहनों को लाल कोठी बडौ़द होते हुए निकाला गया। चंबल नदी में भी पानी की भारी आवक हुई है। जिसके चलते रविवार को कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 9890 क्यूसेक पानी की निकासी की  गई। देर शाम तक पानी की निकासी जारी रही।

उदयपुर में मेघ मल्हार, सोमवार को भारी बारिश के आसारर

झीलों के शहर उदयपुर में भी मेघ मेहरबान रहे। लगातार तीसरे दिन रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जिससे पिछोला का जलस्तर बढ़कर छह फीट हो गया। सीसारमा नदी भी उफान पर रही। शाम पांच बजे तक उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा 40 एमएम बारिश वल्लभनगर में हुई। उदयपुर शहर में 3 मिमी, बागोलिया में 20, देवास  में 12, गोगुन्दा में 3, उदयसागर में 13 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।  जिले में सोमवार को भी मौसम विभाग ने अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है।

अजमेर में फायसागर झील लबालब, कई इलाके जलमग्न

अजमेर में भी रविवार को झमाझम बारिश का दौर देखा गया। यहा बारिशके बाद फॉयसागर झील लबालब हो गई। झील को ओवरफ्लो होता देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। हालांकि बारिश के बाद कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। अजमेर दक्षिण में सुनहरी कॉलोनी, प्रताप नगर, रबड़िया मोहल्ला सहित कई इलाके जलमग्न हो गए।

धौलपुर में पार्वती बांध के 10 गेट खोले

धौलपुर। जिले में भी रविवार को भारी बारिश हुई। लगातार बारिश के चलते जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध लबालब हो गया। करौली और जिले के डांग क्षेत्र में बारिश की वजह से बांध में पानी की अच्छी आवक हुई। सिंचाई विभाग ने रविवार सुबह पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर 17060 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया। एईएन दिनेश परमार ने बताया पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर से महज 01 सेंटीमीटर खाली है।(Rajasthan Monsoon Update)

सवाईमाधोपुर- 24 गांवों का कटा संपर्क

सवाई माधोपुर जिले में भी पिछले दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। सभी नदी नाले उफान पर हैं। चंबल सहित बनास, गलवा और मोरल नदी में फिर से पानी की आवक बढ़ी है। बनास और गलवा नदी के उफान पर आने से करीब 24 गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट चुका है। चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में हुई तेज बारिश से चौथ माता सरोवर पूरी तरह से ओवरफ्लो होकर झलक उठा। बनास में उफान से शिवाड़ होकर जयपुर जाने वाला सड़क मार्ग बंद है।

बूंदी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, गुढ़ा बांध लबालब

बूंदी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश का दौर चल रहा है। जिले का सबसे बड़ा गुढ़ा बांध लबालब हो चुका है। जिसके बाद बांध के गेट खोले  गए। इंडेक्सल इंजीनियरिंग कम्पनी के साइट इंजीनियर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि पूरे डैम में 31 सीसीटीवी कैमरे और 2 डोम पीटीजेड 360 डिग्री कैमरों से निगरानी कर रहे हैं। बांध की भराव क्षमता 34.50 फीट है, जबकि बांध में 34.60 फीट पानी की आवक हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  Jhunjhunu UPChunav 2024: झुंझुनूं में इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला..? मुस्लिम वोटों में लग सकती है बड़ी सेंध...

यह भी पढ़ें : यात्री कृपया ध्यान दें ! कोटा से चलने वाली जनशताब्दी, उधमपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी, वैष्णोदेवी एक्सप्रेस का रुट बदला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो