पाली में बारिश ने मचाई तबाही, चंद सैकेंड में ढह गया मकान, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 3 दिन से सभी ट्रेनें बंद
Pali Rain News: पाली। पाली जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है। शहर की करीब 53 से ज्यादा कॉलोनियां पानी में डूबी हुई नजर आ रही है। वहीं 24 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी बारिश नहीं रूक रही है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजेंद्र नगर में बारिश के कारण एक दो मंजिला निर्माणाधीन मकान चंद सैकेंड में ढह गया। निर्माणाधीन मकान में प्लास्टर का काम चल रहा था। लेकिन भारी बारिश के कारण मकान ढह गया।
बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान ढहा
शहर के राजेंद्र नगर सोमनाथ नगर में वेल्डिंग का काम करने वाले राजू सेन ने कहा कि उनका मकान निर्माण का काम पिछले कई महीनों से चल रहा था। फिलहाल निर्माणाधीन मकान में प्लास्टर का काम हो रहा था। दीवाली पर नए मकान में मुर्हत कर शिफ्ट होने का प्रोग्राम था। लेकिन पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से मकान के दो तरफ तीन से चार फीट तक बारिश का पानी भर गया। जिससे मकान की नींव कमजोर होने लगी थी।
दरारें आई तो मौके पर पहुंचा
राजू सेन ने बताया कि मकान की पिछली दीवार में सोमवार को दरार आई थी। जिसकी पत्नी ने फोन कर सूचना दी। इसके बाद मैं घर गया और देखा की दरार बड़ी हो रही है। ऐसे में सभी मकान से दूर हो गए। पहले मकान की एक दीवार गिरी और कुछ ही मिनट बाद चंद सैकेंड में पूरा मकान नीचे गिर गया।
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
पाली में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है। जिसके कारण सोमवार सुबह से जोधपुर होकर पाली से गुजरने वाली गुजरात, महाराष्ट्र, बैंगलुरू और अजमेर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। पाली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाया गया। रेलवे विभाग की ओर से अब पटरियों से पानी निकालने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: सावन माह में मानसून मेहरबान, मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश की चेतावनी की जारी
जोधपुर में बाढ़ जैसे हालात, ट्यूब और वाइपर की मदद से थाने पहुंचा पुलिसकर्मी
.