राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में राहत की बारिश बनी आफत, अजमेर में डाई नदी की रपट पर बहा कंटेनर, कई जिलों में रास्ते बंद, कॉलोनियां जलमग्न

Rajasthan Monsoon Update: जयपुर। राजस्थान में मॉनसून की मेहरबानी अब परेशानी में तब्दील हो गई है। कई जिलों में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है, कई जगह रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। अजमेर में भी...
12:26 PM Sep 09, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Monsoon Update: जयपुर। राजस्थान में मॉनसून की मेहरबानी अब परेशानी में तब्दील हो गई है। कई जिलों में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है, कई जगह रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। अजमेर में भी ऐसे ही हालात हैं यहां डाई नदी की रपट पार करते वक्त कंटेनर ही बह गया।

जयपुर सहित कई जगह औसत से ज्यादा बारिश

राजस्थान में इस बार मॉनसून ने पिछली बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर, करौली, दौसा, बूंदी सहित कई जगह औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।(Rajasthan Monsoon Update)

पानी के दवाब से फॉयसागर की पाल में क्रेक !

अजमेर में लगातार बारिश के बाद फॉयसागर झील और आना सागर लबालब हो गए हैं। फॉयसागर में पहाड़ों से लगातार बारिश के पानी की आवक हो रही है, पानी के दवाब से फॉयसागर की पाल पर क्रेक दिखा है। जिससे प्रशासन को चिंता सता रही है।

अजमेर में सेना को संभालना पड़ा मोर्चा

अजमेर में लगातार बारिश की वजह से हालात इतने खराब हो चुके हैं कि यहां बचाव कार्यों के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा है। यहां भरतपुर के बारैठा बांध से बड़ी मात्रा में पानी आ रहा है। जिससे हालात लगातार मुश्किल हो रहे हैं।(Rajasthan Monsoon Update)

कोटा, बूंदी, करौली सब जगह एक जैसे हालात

कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, करौली सहित अन्य जिलों में भी लगातार बारिश से हालात खराब होने लगे हैं। जयपुर में बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गईं। करौली में भी रियासतकालीन रणगमा तालाब लबालब होने के बाद इसकी पाल क्षतिग्रस्त हो गई। राजसमंद में बारिश के पानी में कार बह गई। बूंदी, कोटा सहित अन्य जिलों में भी बारिश से कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं, तो कहीं जलभराव से लोग परेशान नजर आए।

यह भी पढ़ें : पट्टे के बदले 2 लाख की घूस, पति गिरफ्तार...और ACB का शिकंजा, आखिर क्यों दांव पर लगी है जयपुर हेरिटेज मेयर की कुर्सी?

यह भी पढ़ें : Kota: ERCP प्रोजेक्ट के पहले बैराज नवनेरा में जल संसाधन विभाग ने रोका पहली बार कालीसिंध नदी का पानी, 21

Tags :
Ajmer NewsBundi newsKota NewsRajasthan Monsoon Updateकोटा न्यूज़बूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article