राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में आफत वाली बारिश! द्रव्यवती नदी में कार बही, कई इलाके जलमग्न...व्यवस्थाओं की खुली पोल

Heavy Rain In Jaipur: जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें, अस्पताल, एयरपोर्ट और कच्ची और निचली बस्तियां दरिया बन गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण...
12:05 PM Aug 01, 2024 IST | Asib Khan

Heavy Rain In Jaipur: जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें, अस्पताल, एयरपोर्ट और कच्ची और निचली बस्तियां दरिया बन गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भारी बारिश ने जयपुर में सरकार और प्रशासन की व्यवस्थाओं की पूरी तरह से पोल खोलकर रख दी है। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक घर में बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें तीन लोगों के डूबने की खबर सामने आई है। वहीं बगरू में एक नाले में 12 साल का लड़का बह गया। दरअसल, मेन होल खुला पड़ा था। जो कि जलभराव के कारण दिखा नहीं और उसमें लड़का बह गया।

व्यवस्थाओं की खुली पोल

राजधानी जयपुर में लगातार हो रही बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। पानी का निकास नहीं होने के कारण सड़कें पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रही है। वाहन चालकों को काफी परेशानी नजर आ रही है। वहीं बाजारों में भी पानी भरा हुआ है। जिससे दुकानों में भी पानी भर रहा है। बता दें कि जमाडोली इलाके में सड़क धंसने से बच्चों को ले जा रही स्कूल बस और वैन फंस गई। इस दौरान फंसी हुई गाड़ियों को निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया गया। लेकिन जेसीबी भी रोड़ में धंस गई।

द्रव्यवती नदी में बही कार

भारी बारिश के कारण जयपुर में द्रव्यवती नदी भी उफान पर आ गई है। महारानी फार्म पर द्रव्यवती नदी के ओवरफ्लो होने के कारण एक कार बह गई। वहीं अजमेर रोड पर कमला नेहरू नगर के पास कॉलोनी में गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही है। बगरू कस्बे के बाजार में भी पानी भर गया है।

जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में भरा पानी

गुरुवार सुबह से ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी है। बारिश होने से जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में पानी भर गया है। वहीं एयरपोर्ट के अराइवल हॉल बेसमेंट में पानी भर गया जिसे दो मोटर पंप की सहायता से बाहर निकलाने की प्रयास किया जा रहा है।

कलेक्टर ने किया दौरा

भारी बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जल भराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। कलेक्टर ने मालवीय नगर, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया और जयपुर एयरपोर्ट का दौरा किया और जलभराव एरिया में पानी की निकासी के लिए सिविल डिफेंस, नगर निगम को काम तेजी से करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, जयपुर एयरपोर्ट के बेसमेंट में भरा पानी

जयपुर में दिल्ली जैसी तबाही! घर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत...नाले में बहा लड़का बहा

Tags :
heavy rain in jaipurJaipur Airportjaipur mansoonJaipur Weatherजयपुर एयरपोर्टजयपुर कलेक्टरजयपुर बारिशजयपुर मानसूनबारिश खबरबारिश समाचाररेलवे स्टेशन
Next Article