Rajasthan: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राजस्थान में 'कवच' का देखेंगे ट्रायल, अब नहीं भिडेंगी ट्रेन, जानें क्या है कवच सिस्टम ?
Railway Minister Ashwini Vaishnav Rajasthan: कोटा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान के (Railway Minister Ashwini Vaishnav Rajasthan) कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर से इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी स्टेशन तक लगे कवच सिस्टम के ट्रायल रन का जायजा लेंगे। कवच सिस्टम के बाद ट्रेन का सफर और भी सुरक्षित हो जाएगा। कवच सिस्टम लोको पायलट को सचेत करने सहित कई सुरक्षा मानकों के साथ तैयार किया गया है। जिससे रेल हादसों पर अंकुश लग सके।
कवच सिस्टम के ट्रायल रन का निरीक्षण करेंगे रेल मंत्री
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के मुताबिक कवच सिस्टम का ट्रायल रन सवाई माधोपुर से इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी स्टेशन के बीच होगा। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव निरीक्षण करेंगे। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, कोटा के मण्डल रेल प्रबन्धक और मुख्य संकेत- दूरसंचार इंजीनियर(GSU) कोटा भी मौजूद रहेंगे। मालवीय ने बताया कि रेल मंत्री के दौरे और ट्रायल रन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
कोटा- सवाईमाधोपुर रेल ट्रेक पर कवच का ट्रायल रन
रोहित मालवीया के मुताबिक मिशन रफ्तार के तहत 160 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड का प्रोजेक्ट चल रहा है। जिसमें नागदा- मथुरा के बीच 545 किमी के एरिया में काम चल रहा है। कवच सिस्टम से भारतीय रेल का सफर अब और भी सुरक्षित हो जाएगा। मानवीय भूल से सिग्नल को अनदेखा करने जैसी समस्याओं से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन की ओर से 16 सितंबर को कोटा-सवाई माधोपुर 108 किलोमीटर ट्रैक पर भारत की स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ATP) प्रणाली कवच संस्करण 4.0 लगाया जा चुका है।
क्या है कवच, जिससे नहीं होंगी रेल दुर्घटना?
कवच भारत में बनाया गया ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है। इस सिस्टम से अगर गलती से एक ट्रेक पर दो ट्रेन आ जाती है, तो यह एक ट्रेन को ऑटोमेटिकली रोक देता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कवच सिस्टम के ट्रायल रन के दौरान सवाई माधोपुर-इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी सेक्शन के 36 किलोमीटर एरिया का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान समपार फाटक पर ऑटो व्हिसलिंग, ब्लॉक सेक्शन में लोको ओवर स्पीड पर कवच कार्यप्रणाली की जांच, रेड सिग्नल की स्थिति में सिग्नल पासिंग एट डेंजर रोकथाम परीक्षण, स्थाई गति प्रतिबन्ध निगरानी, लूप लाइन स्पीड कंट्रोल टेस्ट और रेल ब्लॉक के सभी सिग्नल को लोको कवच स्क्रीन पर देखने की सुविधा का भी परीक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :Baran: बारां में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, महिलाओं के कपड़े पहना जूतों की माला पहनाई, पत्नी ने भी की धुनाई !
यह भी पढ़ें :क्या राजस्थान और महाराष्ट्र में बिजली टेंडरों में गड़बड़ी है? जयराम रमेश ने भाजपा को घेरा, क्या होगा आगे?
.