जयपुर में नाहरगढ़ के जंगलों में गुम राहुल का 8 दिन बाद भी नहीं सुराग ! HC ने पुलिस से मांगा जवाब
Rajasthan News Jaipur: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ की पहाड़ियों में गुम हुए राहुल का 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम जंगल का चप्पा-चप्पा छान चुकीं। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से भी सर्च किया गया। मगर राहुल का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
HC पहुंचा पहाड़ियों में लापता राहुल का मामला
जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर बने चरण मंदिर गए राहुल का 8 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर यह मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट में राहुल के परिजनों की ओर से याचिका दायर की गई है।
याचिका में राहुल के पिता सुरेश शर्मा ने आशंका जताई है कि उनका बेटा किसी की कैद में है। उसकी जान को खतरा भी हो सकता है। ऐसे में पुलिस को उसे जल्द ढूंढकर लाने के निर्देश दिए जाएं। इस मामले में अब HC ने DGP सहित अन्य जिम्मेदारों से जवाब मांगा है।
HC ने पुलिस से मांगी अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट ने राहुल के लापता होने के मामले में पुलिस से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। वहीं DGP सहित पांच अधिकारियों को 20 सितंबर तक अदालत में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। याचिका में बताया गया है कि राहुल और आशीष के गुमशुदा होने के बारे में पुलिस को समय पर जानकारी दी गई, मगर दोनों को तुरंत नहीं तलाशा गया।
1 सितंबर को दर्शन करने गए थे राहुल-आशीष
राहुल पाराशर अपने भाई आशीष के साथ 1 सितंबर को चरण मंदिर के दर्शन करने गया था। चरण मंदिर नाहरगढ़ की पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है, बारिश की वजह से यहां काफी घना जंगल हो चुका है। जिसकी वजह से दोनों रास्ता भटक गए। आशीष ने घर पर कॉल कर बताया कि वो रास्ता भटक गए हैं, मगर कुछ देर बाद उसने फिर से कॉल कर रास्ता मिल जाने की बात कही।(Rajasthan News Jaipur)
आशीष की मिली लाश, राहुल का अब तक नहीं सुराग
चरण मंदिर गए दोनों भाइयों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जंगल में सर्च किया तो आशीष मृत मिला। इसके बाद से ही राहुल पाराशर की तलाश की जा रही है। पहले पुलिस टीमों ने जंगल में राहुल की तलाश की। इसके बाद भीलवाड़ा से माइंस एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई। फिर ड्रोन से भी जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया। कोई सुराग नहीं मिला तो हेलिकॉप्टर से सर्च करवाया गया। मगर अभी तक राहुल लापता ही है।(Rajasthan News Jaipur)
यह भी पढ़ें : 13 साल का बच्चा बनना चाहता था अघोरी ! घर से भागकर पहुंच गया गुजरात, सकुशल मिला
यह भी पढ़ें : Rising Rajasthan Summit 2024: दक्षिण कोरिया में निवेशकों को लुभाएंगे CM भजनलाल...सियोल में करेंगे