आईटीआई में रैगिंग का आतंक: सीनियर छात्रों ने जूनियर से की मारपीट, 'भाई साहब' बुलवाने की ज़बरदस्ती
जयपुर। शहर के बनीपार्क स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें कॉलेज के दो सीनियर छात्रों युवराज (26) और पुष्पेंद्र (27) ने जूनियर छात्र के साथ मारपीट की और उसे चाकू दिखाकर धमकाया। घटना 12 सितंबर की है, जिसका वीडियो दोनों सीनियर छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
पीड़ित छात्र को बनाया मुर्गा, सोशल मीडिया पर किया वीडियो वायरल
मामले में पीड़ित छात्र ने बताया कि वह आईटीआई कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है और हाल ही में सितंबर महीने में ही उसका एडमिशन हुआ था। 12 सितंबर को सीनियर छात्रों ने उसे एक कमरे में बुलाकर टेबल पर बैठाया और फिर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चाकू दिखाकर उसे धमकाया और मारते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़ित छात्र को मुर्गा भी बनाया और इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
पहले दिन भी किया था दुर्व्यवहार
पीड़ित छात्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2 सितंबर को जब वह अपने कॉलेज के पहले दिन आया था, तभी युवराज और पुष्पेंद्र ने उससे धक्का-मुक्की की थी। वहां मौजूद एक शिक्षक ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था, लेकिन 12 सितंबर को उन्होंने दोबारा उसे धमकाया और पीटा।
'भाई साहब' कहने की कराई ज़बरदस्ती
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीनियर छात्र पीड़ित से बार-बार "भाई साहब" कहने के लिए मजबूर कर रहे थे। पीड़ित ने हाथ जोड़कर उन्हें छोड़ने की विनती की, लेकिन सीनियर छात्रों ने उसकी एक न सुनी। बाद में जब पीड़ित छात्र घर पहुंचा, तो उसने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिवार ने बनीपार्क थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच जारी
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों सीनियर छात्रों युवराज और पुष्पेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।