• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज उदयपुर में लेंगी सात फेरे...झील के बीच बने होटल में होगा शादी समारोह

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज शादी के बंधन में बंधेंगी। इनका शादी समारोह उदयपुर में होगा।
featured-img

PV Sindhu Wedding Udaipur: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज परिणय सूत्र में बंधने जा रही हैंं। (PV Sindhu Wedding Udaipur) पीवी सिंधु आज IT कंपनी डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ राजस्थान के उदयपुर में विवाह बंधन में बंधेंगी। शादी के लिए उदय सागर झील के बीच बने होटल में तैयारियां चल रही हैं, इस शाही शादी में देश भर की खेल और राजनीतिक जगत की मशहूर हस्तियों को न्यौता दिया गया है।

आज उदयपुर में सात फेरे लेंगी पीवी सिंधु

उदयपुर आज एक और शाही शादी का साक्षी बनने जा रहा है। इस शाही शादी की तैयारियां उदयसागर झील के  बीच बने होटल में चल रही हैं। आज यहां भारत की प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु IT कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी। पीवी सिंधु का शादी समारोह आज उदयपुर होगा। जबकि रिसेप्शन 24 दिसम्बर को हैदराबाद में होगा।

पीएम मोदी सहित कई हस्तियों को न्योता

पीवी सिंधु के शादी समारोह के लिए देश की नामचीन हस्तियों को न्योता भेजा गया है। इस शादी समारोह में पीवी सिंधु ने PM नरेन्द्र मोदी के साथ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी, आन्ध्रप्रदेश सीएम चन्द्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई हस्तियों को न्योता भेजा है। इनमें कई सेलिब्रिटी को पीवी सिंधु खुद कार्ड देने पहुंचीं।

उदयपुर बना देश की सेलिब्रिटीज की पसंद

उदयपुर अब शादी समारोह के लिए देश की नामचीन हस्तियों का फेरवेट डेस्टिनेशन बन गया है। पिछले साल जनवरी में यहां बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान की नुपुर शिखरे से शादी हुई। एक्टर सनी देओल की भांजी की शादी भी उदयपुर में हुई। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सहित कई अन्य नामचीन हस्तियां भी उदयपुर आ चुकी हैं। उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए VVIP की पसंदीदा जगह बन गई है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार से क्यों मांगा जा रहा 'श्वेत पत्र' ? कांग्रेस के पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने की मांग

यह भी पढ़ें:Jhunjhunu: किसान को मिला 9 लाख का नोटिस! माथा पकड़कर बैठ गया...जानिए पूरी सच्चाई!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो