• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या है वो वजह जिसने राजपूत समाज को किया आहत? पुष्पा-2 पर अब खड़ा हुआ बड़ा सवाल!

Rajput Community Action: फिल्म 'पुष्पा-2' के बॉक्स ऑफिस पर लगातार टूटते रिकॉर्डों के बीच अब एक नई विवाद की लहर उठी है। महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने फिल्म के डायरेक्टर पर क्षत्रियों का अपमान...
featured-img

Rajput Community Action: फिल्म 'पुष्पा-2' के बॉक्स ऑफिस पर लगातार टूटते रिकॉर्डों के बीच अब एक नई विवाद की लहर उठी है। महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने फिल्म के डायरेक्टर पर क्षत्रियों का अपमान करने का आरोप लगाया है और साथ ही उन्हें पीटने की धमकी भी दी है। (Rajput Community Action)यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है, और फिल्म के निर्माता-निर्देशकों के लिए एक नई चुनौती बन गया है।

पुष्पा 2 में शेखावत के नेगेटिव किरदार पर समाज का गुस्सा

साउथ फिल्म 'पुष्पा 2' में शेखावत का नेगेटिव किरदार दिखाए जाने पर महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने फिल्म निर्माताओं को ठिकाई की धमकी दी है। उनका कहना है कि फिल्म में राजपूत समाज का बार-बार अपमान किया जा रहा है और इस बार भी शेखावत का नकारात्मक चित्रण करके समाज की छवि खराब की गई है।

राजपूत समाज का अपमान नहीं सहेंगे

ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि जो समाज देश के लिए लड़ा और महिला सम्मान के लिए संघर्ष किया, उसे पर्दे पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को अब इस तरह की फिल्मों के खिलाफ एकजुट होना होगा और फिल्म निर्माताओं को उनकी गलतियों का एहसास कराना होगा।

नई पीढ़ी के लिए सही छवि की जरूरत

उन्होंने यह भी कहा कि समाज की छवि जितनी अच्छी तरीके से पर्दे पर दिखाई जाएगी, उतना ही बेहतर होगा। अगर फिल्म निर्माता राजपूत समाज को बार-बार नकारात्मक रूप में दिखाते रहे, तो यह नई पीढ़ी के लिए गलत संदेश हो सकता है। समय आ गया है कि ऐसे निर्माताओं को सबक सिखाया जाए और समाज के असली चेहरें को सबके सामने लाया जाए।

कौन है घोड़ीवारा

ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा एक  राजपूत नेता हैं, जो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से जुड़े हुए थे। वे पहले श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सहयोगी हुआ करते थे।  गोगामेड़ी की मृत्यु के बाद, मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत के साथ अपनी गतिविधियां जारी रखी हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अफसरों का राजनीतिक खेल! क्या नेताओं से भी ताकतवर हो गए हैं अफसर?

ये भी पढ़ें: Rajasthan: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! राजस्थान के 9 जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, जानें कहां!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो