• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pushkar Fair 2024: पुष्कर मेले का आकर्षण दुनिया की सबसे छोटी गाय पुंगनूर! PM मोदी भी रखते हैं ये गाय

Pushkar Fair 2024: देश और दुनिया में ख्याति प्राप्त राजस्थान के पुष्कर मेले की इन दिनों धूम है जहां पुष्कर फेयर 2024 के भांति-भांति के आकर्षण हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. पुष्कर मेले में जहां करोड़ों का भैंसा,...
featured-img

Pushkar Fair 2024: देश और दुनिया में ख्याति प्राप्त राजस्थान के पुष्कर मेले की इन दिनों धूम है जहां पुष्कर फेयर 2024 के भांति-भांति के आकर्षण हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. पुष्कर मेले में जहां करोड़ों का भैंसा, घोड़ा चर्चा में है तो वहीं इंटरनेशनल पुष्कर फेयर में पुंगनूर नस्ल की एक गाय भी हर किसी की जुबां पर छाई हुई है. इस गाय को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भारत ही नहीं दुनिया की सबसे कम ऊंचाई की गाय है. मालूम हो कि इस साल जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस नस्ल की गाय के साथ अपने आवास का एक वीडियो शेयर किया था. हालांकि पुष्कर मेले में ये गाय फिलहाल सिर्फ प्रदर्शनी के लिए आई है.

बता दें कि इस नस्ल की गाय 17 से 24 इंच (3 फीट) लंबी होती है जिनकी कीमत 2 से 10 लाख रुपए तक होती है. वहीं ये गाय 5 लीटर तक दूध देती ह. बताया जाता है कि पुंगनूर गाय के दूध की कीमत 1000 रुपए होती है और इनका घी 50 हजार रुपए किलो तक बिकता है. अक्सर इन गायों को गोद में उठाकर घूमते हुए पशुपालक देखे जा सकते हैं. इसके अलावा इन गायों से कई तरह की धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई है.

कम हाईट के चलते है आकर्षण का केंद्र

बता दें कि पुष्कर मेले में जयपुर के रहने वाले गोपालक अभिनव तिवारी और महेंद्र यादव इस गाय को लेकर आए हैं जहां पूरी 25 गाय इस बार मेले में आई है. पुंगनूर नस्ल की गायों की खास बात होती है इनकी हाईट जहां औसतन इन गायों की ऊंचाई 27 इंच से 36 इंच (3 फीट) तक होती है और इनकी औसतन उम्र 20 साल तक होती है.

इसके अलावा ये गायें 10 किलो से 250 किलो तक की होती है और हर दिन करीब 3 से 5 लीटर दूध देती है. गाय पालनें वाले बताते हैं कि इन गायों की खुराक सामान्य तौर पर चारा, बाटा और खल ही होती है. वहीं इन गायों को लेकर कई तरह की धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी है जहां दावा किया जाता है कि ये गाय वैदिक काल में जब विश्वामित्र राजा थे तो उन्होंने ऋषि वशिष्ठ से कामधेनु को हड़पने के लिए एक युद्ध किया था और इस युद्ध में ऋषि वशिष्ठ की कामधेनु ने मदद की थी जिसके बाद राजा विश्वामित्र की हार हुई थी.

सीएम योगी और मोदी को पसंद ये गाय

मेले में आए गोपालकों का कहना है कि भारत सरकार लगातार इन गायों के प्रोत्साहन और संरक्षण की दिशा में काम कर रही है. वहीं इस साल संक्रांति पर पुंगनूर नस्ल के गोवंश को पीएम मोदी ने पीएम हाउस में चारा खिलाया था जिसका एक प्यारा वीडियो भी सामने आया था. इसके अलावा यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के पास भी इसी नस्ल की गाय है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो