राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sanchore: सांचौर जिला बचाने के लिए पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का धरना चौथे दिन भी जारी, बाजार बंद, डॉक्टर-वकीलों की हड़ताल

Protest To Save Sanchore District: सांचौर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में बनाए गए नए जिलों में से कुछ को खत्म करने की बयानबाजी के बीच सांचौर (Protest To Save Sanchore District) का जिले का दर्जा बरकरार रखने की मांग...
12:20 PM Sep 28, 2024 IST | Prakash Lol Sanchore

Protest To Save Sanchore District: सांचौर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में बनाए गए नए जिलों में से कुछ को खत्म करने की बयानबाजी के बीच सांचौर (Protest To Save Sanchore District) का जिले का दर्जा बरकरार रखने की मांग तेजी होती जा रही है। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का धरना आज चौथे दिन भी जारी है। तो वकील- प्राइवेट डॉक्टर्स ने भी हड़ताल कर सांचौर जिले का दर्जा यथावत रखने की मांग की। मांग के समर्थन में प्राइवेट स्कूल भी बंद रहे।

सांचौर जिला बचाने के लिए बंद रहे सभी प्रतिष्ठान

सांचौर का जिले का दर्जा यथावत रखने की मांग अब जोर पकड़ रही है। सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति का अनशन- धरना आज लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। समिति के आह्वान पर आज सांचौर जिला पूरी तरह से बंद रहा। प्राइवेट डॉक्टर्स और स्कूल ने भी मांग को समर्थन देते हुए चिकित्सा और शिक्षण संस्थान बंद रखे। जबकि अधिवक्ता पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकारी स्कूलों के बाहर भी छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिला। ऐसे में जिले का दर्जा बनाए रखने की मांग को लेकर अब लोग पूरी तरह लामबंद नजर आ रहे हैं।

चौथे दिन भी जारी धरना, पूर्व मंत्री की बिगड़ी सेहत

सांचौर जिले को बचाने के लिए संघर्ष समिति की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया जा रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई सहित कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। धरने के दौरान पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई की सेहत बिगड़ी तो डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। मगर पूर्व मंत्री ने धरना स्थल से हटने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अब प्रशासन की भी चिंता बढ़ रही है।

सांचौर में धरना-प्रदर्शन, बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट

सांचौर जिले में धरना-प्रदर्शन और बाजार बंद के बीच पुलिस- प्रशासन मुस्तैद नजर आया। सांचौर सहित आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। इस बीच सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति ने साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक सांचौर जिले का दर्जा यथावत रखने का स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता। तब तक उनका अनशन और संघर्ष जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:Bikaner: बीकानेर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी... ट्रेन का इंतजार कर रही मां को आई नींद की झपकी...बच्चे को उठा ले गई युवती

यह भी पढ़ें: Udaipur: गोगुंदा में पकड़ा गया तीसरा तेंदुआ...आदमखोर यही या दूसरा? पता नहीं...10 दिन में ले चुका 5 लोगों की जान

Tags :
Protest To Save Sanchore DistrictRajasthan NewsSanchore NewsSukhram Bishnoiजालोर न्यूज़पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का आमरण अनशनराजस्थान न्यूज़सांचौर न्यूज
Next Article