राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भीलवाड़ा में गौवंश को घायल करने के मामले में पुलिस कार्रवाई पर असंतोष ! आक्रोश सभा में उमड़े लोग

Bhilwara News: भीलवाड़ा। शहर में पिछले दिनों मंदिर के पास घायल गौवंश मिलने के मामला फिर तूल पकड़ता दिखा। आज शुक्रवार को इस मामले में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उमड़े। लोगों ने मामले...
10:51 PM Aug 30, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara News: भीलवाड़ा। शहर में पिछले दिनों मंदिर के पास घायल गौवंश मिलने के मामला फिर तूल पकड़ता दिखा। आज शुक्रवार को इस मामले में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उमड़े। लोगों ने मामले में लीपापोती करने के आरोप लगाए और पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया।

आक्रोश सभा में भारी संख्या में उमड़े लोग

भीलवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने श्रीवीर हनुमान मंदिर के पास पिछले दिनों घायल गौवंश मिलने के मामले में हुई कार्रवाई पर असंतोष जताया और पुलिस पर मामले में लीपापोती करने के आरोप लगाए।

'असली आरोपी नहीं पकड़े तो करेंगे आंदोलन'

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ओमप्रकाश लड्ढा ने कहा कि - पुलिस ने इस मामले में पहले के मामलों की तरह एक मंदबुद्धि को आरोपी बनाया। असली आरोपियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असली आरोपी अब भी पर्दे के पीछे हैं। इस बात को अब हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। मंगलवार तक असल आरोपी नहीं पकड़े गए तो आंदोलन किया जाएगा।(Bhilwara News)

बजरंग बली के जयकारों के बीच न्याय की मांग

आक्रोश सभा के दौरान लोग जय बजरंग बली के जयकारे लगाते रहे। वहीं हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इस दौरान बजरंग दल के गणेश प्रजापत ने कहा कि घटना में न्याय नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। दरअसल भीलवाड़ा में हरणी महादेव रोड स्थित वीर हनुमान मंदिर के पास पिछले दिनों घायल गौवंश मिलने पर तनाव हो गया था। तब पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, मगर अब लोग पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 'कलेक्टर को कह देना लोगों से ठीक ढंग से पेश आएं' झालावाड़ कलेक्टर पर क्यों भड़के मंत्री मदन दिलावर ?

यह भी पढ़ें : भारत आदिवासी पार्टी अकेले लड़ेगी विधानसभा उप चुनाव ? गठबंधन पर क्या बोले सांसद राजकुमार

Tags :
Bhilwara newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article