Kota News : शिक्षा मंत्री दिलावर के पास ब्लड सैंपल लेकर पहुंचे आदिवासी युवा ! इस्तीफे की मांग
Protest against Madan Dilawar : कोटा। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में आदिवासी युवाओं ने कोटा में शिक्षा मंत्री दिलावर के जनसंवाद केंद्र का घेराव किया। आदिवासी युवा ब्लड सैंपल लेकर दिलावर के संवाद केंद्र पहुंचे।
घटोत्कच चौराहे पर किया प्रदर्शन
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ कोटा में आदिवासी युवाओं ने प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष पवन मीणा के नेतृत्व में युवा घटोत्कच चौराहे पर इकट्ठा हुए। यहां से युवा नारेबाजी करते हुए दिलावर के आवास की तरफ बढ़े। मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
मंत्री के निजी सचिव को दिए ब्लड सैंपल
आदिवासी युवा घटोत्कच चौराहे से पवन मीणा के नेतृत्व में मंत्री दिलावर के जन संवाद केंद्र पहुंच गए। युवाओं ने जनसंवाद केंद्र का घेराव करते हुए नारेबाजी कर दिलावर के बयान को लेकर नाराजगी जताई। वहीं मंत्री के निजी सचिव को ब्लड सैंपल देकर डीएनए टेस्ट की मांग रखी।
शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग
आदिवासी युवाओं का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष पवन मीणा ने कहा कि हमें हमारी पहचान पर गर्व है। अगर मंत्री को हमारी पहचान पर शक है, तो वे डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं। कोटा में प्रदर्शन के दौरान आदिवासी समाज के युवाओं ने शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री दिलावर ने इस्तीफा नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे युवा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के विरोध में कोटा में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आदिवासी युवा शामिल हुए। इस दौरान पवन मीणा के साथ अशोक मीणा, सोनू मीणा रामपुरिया, अविनाश बैरवा, हरिओम मीणा, राहुल मीणा, सुमित मीणा, दीपक मीणा, अजय, रोहित मेघवाल, ज्ञानी मीणा सहित कई युवा मौजूद रहे।(Protest against Minister Madan Dilawar)
यह भी पढ़ें : जयपुर में बुलडोजर ने किए सैकड़ों मकान-दुकानें जमींदोज, आखिर पिंकसिटी में क्यों कहर बरपा रहा है 'पीला पंजा'?
यह भी पढ़ें : Ajmer: लोन पास होने पर महिला ने दी पार्टी, नशे में 3 दोस्तों ने लूट ली अस्मत...खून से लथपथ हालत में छोड़ भागे