Kota: 'डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के 5 मिनट बाद ही चल बसा बेटा !' परिजनों ने कार्रवाई को लेकर किया हंगामा
Protest Against Doctor Negligence Kota: कोटा। कोटा शहर के पाटनपोल इलाके में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया (Protest Against Doctor Negligence Kota)। परिजनों का आरोप है डॉक्टर ने बेटे को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे पांच मिनट में ही उसकी मौत हो गई। ऐसे डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिजनों ने पुलिस पर भी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज नहीं करने के आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया।
क्लिनिक में उपचार कराने आया था तपन
कोटा में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। मृतक तपन शर्मा किशोरपुरा इलाके का रहने वाला था। युवक के रिश्तेदार कौशल के मुताबिक- तपन तीन-चार दिनों से बीमार था। गुरुवार रात को 8 बजे के करीब पाटनपोल स्टेशन की क्लीनिक पर दिखाने गया। डॉक्टर ने कुछ इंजेक्शन लिखे, जिन्हें वह पास के मेडिकल से लेकर आए। इसके बाद डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया। मगर पांच मिनट बाद ही उसका शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई।
'डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत'
मृतक के पिता सुरेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही बेटे को उल्टी होने लगी। पूरा शरीर कांपने लगा और मुंह से झाग निकलने लगे। डॉक्टर ने उसे देखा और फिर MBS अस्पताल ले जाने को कह दिया। इसके बाद उसे एमबीएस अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से बेटे की मौत हुई है। डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
परिजनों ने दिया धरना, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग
युवक के पिता का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद दो थानों में लिखित शिकायत लेकर गए मगर मामला दर्ज नहीं किया गया। जिसके विरोध में आक्रोशित परिजनों ने MBS अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर जमकर हंगामा किया और शव लेने से इनकार कर दिया। हालांकि मकबरा थाना अधिकारी वासुदेव सिंह का कहना है कि इस मामले में मर्ग दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, इसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें:फर्जीवाड़े का खेल खत्म! RPSC का बायोमेट्रिक सिस्टम डमी कैंडिडेट्स को करेगा बेनकाब
यह भी पढ़ें:Bundi: राव सूरजमल हाड़ा का उसी जगह बनेगा स्मारक, सांसद ओम बिरला बोले- जनभावना का सम्मान सर्वोपरि
.