राजस्थान में 27 अगस्त को नहीं चलेंगी निजी बस ! 24 मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे बस ऑपरेटर्स
Private Bus Strike Kota: कोटा। राजस्थान में 27 अगस्त को निजी बसों का चक्काजाम रहेगा। राजस्थान बस ऑपरेटर्स और बस मालिक संघ ने 24 मांगों को लेकर 27 अगस्त को हड़ताल करने का ऐलान किया है। बस ऑपरेटर्स का कहना है कि मांग नहीं मानी गईं तो चक्काजाम हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दी जाएगी।
निजी बस ऑपरेटर्स क्यों कर रहे चक्काजाम ?
राजस्थान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू का कहना है कि बस ऑपरेटर्स यूनियन कई बार परिवहन विभाग को अपनी समस्याओं के बारे में बता चुकी है। मगर अभी तक इन समस्याओं के समाधान के प्रयास शुरू नहीं किए गए हैं। जिससे बस ऑपरेटर्स में नाराजगी है और उन्होंने 27 अगस्त को चक्काजाम का ऐलान किया है।
24 मांगों के समाधान के लिए लिखा पत्र
बस मालिक संघ के संरक्षक बाबूलाल पंजवानी ने बताया कि बस ऑपरेटरों की ओर से सरकार को 24 मांगों का पत्र दिया गया है। इसमें ऑनलाइन अस्थाई परमिट के साथ-साथ ऑफलाइन परमिट चालू रखने, बाढ़ग्रस्त इलाकों में दो महीने का टैक्स माफ करने की मांग शामिल है।
राजस्थान में अन्य राज्यों से कम किराया !
बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव शकील मिर्जा का कहना है कि निजी बसों का किराया 2014 में तय हुआ था। इसके बाद टैक्स, डीजल, बीमा, टोल, पार्ट्स और बसों की कीमत बढ़ चुकी है। मगर अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में किराया कम है।
राजस्थान में भी अन्य राज्यों के बराबर 1 रुपए 40 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किराया तय किया जाए। चुनाव में निजी बसों का किराया 2250 रुपए से बढ़ाकर अन्य राज्यों के समान 4500 रुपए और डीजल प्रतिदिन किया जाए।(Private Bus Strike Kota)
'महिला- वरिष्ठ नागरिक को निजी बसों में भी मिले छूट'
शैलेश अरोड़ा, बलदेव यादव, प्रमोद सिंह और नौशीन खान ने बताया कि राष्ट्रीयकृत मार्ग पर निजी बसों को ओवरलेप की सीमा 25 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर करने। लोक परिवहन सेवा के परमिट जारी करने, रोडवेज के मार्ग पर निजी बसों को 60/40 के हिसाब से परमिट देने, महिला- सीनियर सिटीजन को 50% किराए में छूट निजी बसों में भी लागू करने सहित 24 मांग हैं।
'जिस रुट पर रोडवेज नहीं, वहां निजी को दें परमिट'
बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू के मुताबिक रोडवेज के पास 2600 बस हैं। जबकि परमिट 8 हजार ले रखे हैं। जिन रुट्स पर रोडवेज की बस नहीं हैं, वहां निजी बस ऑपरेटर को परमिट दिया जाना चाहिए। जिससे लोगों को इन रुट्स पर आवागमन की सुविधा मिले।
यह भी पढ़ें : Dholpur News: भैंरो ने पार्वती नदी में डूबते दिनेश को बचाया..मगर खुद जिंदगी की जंग हारा
यह भी पढ़ें : झालावाड़ में मेघ मल्हार..रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना, पर्यटन स्थल गुलजार, नदी-नालों में उफान