Rising Rajasthan Summit 2024: दक्षिण कोरिया में निवेशकों को लुभाएंगे CM भजनलाल...सियोल में करेंगे रोडशो, 23 IAS अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी
Rising Rajasthan Summit 2024: जयपुर। राजस्थान में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राजस्थान इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल दिल्ली से दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना हुए हैं। इसके अलावा भजनलाल सरकार ने 23 IAS अधिकारिोयों को भी विदेशी निवेशकों को लुभाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
दक्षिण कोरिया के दौरे पर CM भजनलाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना हो चुके हैं। CM भजनलाल दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में रोड शो करेंगे, जिसका मकसद वहां के निवेशकों को राजस्थान इंटरनेशनल इन्वेस्टर समित की जानकारी देना और उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करना है।
मुख्यमंत्री के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी यात्रा में शामिल है। जिसमें उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी शामिल हैं। दक्षिण कोरिया के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल का जापान दौरा भी प्रस्तावित है।
23 देशों से निवेश के लिए 23 IAS को जिम्मा
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 23 IAS अफसरों को भी निवेशकों को आकर्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह सभी अधिकारी 23 अलग-अलग देशों के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।(Rising Rajasthan Summit 2024)
किस अधिकारी को किस देश की जिम्मेदारी
भजनलाल सरकार ने IAS सिद्धार्थ सिहाग को UAE, अजिताभ शर्मा को अमेरिका, आरती डोगरा को जर्मनी, रवि कुमार को दक्षिण अफ्रीका, दिनेश कुमार को रुस, प्रकाश राजपुरोहित को फ्रांस, आशुतोष पेडणेकर को बेल्जियम का कॉर्डिनेटर बनाया है।(Rising Rajasthan Summit 2024)
राजस्थान सरकार ने रवि जैन को आस्ट्रेलिया, नकाते शिवप्रसाद को ब्राजील, कृष्ण कुणाल को नीदरलैंड, संदेश नायक को स्विट्जरलैंड, राजन विशाल को स्पेन, जोगाराम को कतर, केके पाठक को इटली, अर्चना सिंह को फिनलैंड, नवीन जैन को सऊदी अरब, टी रविकांत को इजरायल, आरुषी मलिक को डेनमार्क, आनंदी को जापान, राजेश कुमार को हांगकांग, वैभव गालरिया को दक्षिण कोरिया और गायत्री राठौड़ को सिंगापुर के निवेशकों से कोऑर्डिनेशन का जिम्मा सौंपा है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में राहत की बारिश बनी आफत, अजमेर में डाई नदी की रपट पर बहा कंटेनर, कई जिलों में रास्ते बंद, कॉलोनियां जलमग्न
यह भी पढ़ें : सांसद ओम बिरला से मिले बूंदी के किसान, बोले- कटिंग स्टेज से पहले ही खराब हुई फसल नए नियम से कैसे
.